21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों व छात्रों ने की इंटर की पढ़ाई शुरू कराने के लिए चार घंटे तालाबंदी

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत अगीभूत कॉलेजों में इस सत्र से इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने तथा पढ़ाई जारी रखने की मांग को लेकर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत अगीभूत कॉलेजों में इस सत्र से इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने तथा पढ़ाई जारी रखने की मांग को लेकर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. लगभग चार घंटे तक तालाबंदी कर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कैंपस में ही धरना दिया. शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कुलपति व कुलसचिव के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें कहा गया है कि 10वीं उत्तीर्ण होने के बाद इंटर में नामांकन की अनिवार्यता को देखते हुए अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2024-26 में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी जाये. रांची विवि को छोड़ कर राज्य के सभी अंगीभूत कॉलेजों में इस सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य सरकार ने सीटें कम करते हुए दो से तीन सत्र के बाद इंटर की पढ़ाई अलग करने का निर्देश दिया है, लेकिन रांची विवि में नामांकन प्रक्रिया बंद होने से गरीब व दूर-दराज के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है. ज्ञापन में 50 से अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर कुलपति से गुहार लगायी है. आंदोलन का नेतृत्व रामचरण उरांव कर रहे थे. धरना व तालाबंदी को देखते हुए कुलपति के निर्देश पर प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता ने शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की. प्रॉक्टर ने कहा कि वे लोग चार दिन का समय दें, विवि पूुरे मामले की समीक्षा कर रहा है. प्रॉक्टर के आश्वासन के बाद शाम में सभी शिक्षक व विद्यार्थी वापस चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें