जमुवारी हत्याकांड में चार को जेल

जमुवारी टुसू मेला में संदीप महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों को जेल भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:24 PM

अनगड़ा. जमुवारी टुसू मेला में संदीप महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपियों को जेल भेजा. पुलिस ने मृतक संदीप महतो की कथित प्रेमिका आरती कुमारी (कुंजला, थाना मुरहू, जिला खूंटी) उसके नये प्रेमी संगम लोहरा (पुराना चतरा, थाना टाटीसिलवे), पवन कुमार राम (भुईयांटोली सामलौंग) और साहिल शाह (मौलाना आजाद कॉलोनी गली नंबर चार, थाना नामकुम) को जेल भेजा. इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू को अभियुक्त संगम लोहरा के पास से व मृतक का मोबाइल प्रेमिका आरती कुमारी से बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक संदीप का आरती से पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था. परंतु एक वर्ष पहले आरती के माता-पिता ने बरियातु थाना में उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण के आरोप में कांड दर्ज कराया था. जिसमें मृतक करीब डेढ़ माह तक जेल में था. आरती ने अपने नये प्रेमी संगम लोहरा के साथ मिलकर संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. जिसके बाद 14 जनवरी को जमुवारी टुसू मेला में आरती ने संदीप महतो को बुलाया और प्रेमी व अन्य लोगों से मिलकर उसकी हत्या करा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version