Karate: झारखंड के चार कराटेकार करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व
सिकोकई कराटे इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 20 से 23 दिसंबर तक वाराणसी में ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हे.
रांची. सिकोकई कराटे इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 20 से 23 दिसंबर तक वाराणसी में ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हे1 जिसमें झारखंड के चार खिलाड़ी भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसमें मिस्टी कुमारी 11 आयु वर्ग के काता में और 40 किलोग्राम कुमिते में, अदित राज नौ वर्ष आयु वर्ग के काता और 40 किलोवर्ग के कुमिते में, राकेश तिर्की पुरुष वर्ग के काता और 55 किलोग्राम वर्ग में कुमिते में और अभिजीत बनर्जी 50 किलोग्राम वर्ग के कुमिते में भाग लेंगे. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा टीम के कोच होंगे. वहीं कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के ट्राइबल और माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन शिहान सुनील किस्पोट्टा अधिकारिक तौर पर इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है