Loading election data...

1390 करोड़ से बनेगा कुड़ू से UP तक फोरलेन, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी जानकारी

न्यू NH-39 पर पलामू जिले में भोगू से शंखा तक फोरलेन योजना को स्वीकृति दी गयी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 1390.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस एनएच को कुड़ू से गढ़वा होते हुए विंढमगंज तक फोरलेन किया जाना है, जो आगे यूपी तक निकल जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2022 10:37 AM

Ranchi News: न्यू एनएच-39 (ओल्ड एनएच-75) पर पलामू जिले में भोगू से शंखा तक फोरलेन योजना को स्वीकृति दी गयी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 1390.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने ट्वीट कर दी. इस राशि से करीब 50 किमी लंबी फोर लेन सड़क बनेगी. इसमें भू-अर्जन की राशि भी सम्मिलित है.

यूपी तक निकल जायेगा एनएच

इस एनएच को कुड़ू से गढ़वा होते हुए विंढमगंज तक फोरलेन किया जाना है, जो आगे उत्तर प्रदेश तक निकल जायेगा. झारखंड में इस फोरलेन को पांच हिस्सों में बनाया जायेगा. पार्ट तीन के अंतर्गत भोगू से शंखा तक की सड़क आती है. एनएचएआइ ने इस योजना के लिए पहले ही टेंडर जारी कर दिया था. स्वीकृति के इंतजार में योजना का टेंडर जारी कर दिया गया था, ताकि समय की बचत हो. इधर, स्वीकृति की प्रक्रिया चले और उधर टेंडर का निबटारा भी हो सके. इस योजना के लिए टेंडर डाले जा चुके हैं. इसी माह टेंडर का निबटारा भी कर दिया जायेगा. इस तरह तय हो जायेगा कि किस कंपनी को काम दिया जायेगा. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा. अब भारत सरकार ने योजना को स्वीकृति दे दी है. ऐसे में जमीन के मुआवजा का भुगतान भी हो सकेगा.

Also Read: Jharkhand : अमित अग्रवाल 1000 करोड़ की अवैध खनन में भी संलिप्त, 7 दिनों के लिए ED की रिमांड पर
पांच हिस्सों में बनेगी सड़क

  • पार्ट-1 के तहत कुड़ू से उदयपुरा तक

  • पार्ट-2 के तहत उदयपुरा से भोगू तक

  • पार्ट-3 के तहत भोगू से शंखा तक

  • पार्ट-4 के तहत शंखा से खजूरी तक

  • पार्ट-5 के तहत खजूरी से विंढमगंज तक

Next Article

Exit mobile version