राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की भारत माला परियोजना के अंतर्गत स्थानीय कुतरा थाना इलाके के लिटीबेड़ा से रांची तक 3015 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी के लिए बुधवार सुबह 10.30 बजे से जनसुनवाई आयोजित होगी. पिछले दिनों सर्वे के लिए आये राष्ट्रीय राजपथ प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये जाने के कारण इस बार प्रशासन की ओर से जनसुनवाई के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
जिले के राजगांगपुर, कुतरा व रायबोगा थाना अंतर्गत लिटीबेड़ा लांजीबर्ना खटंग ज्ञानपाली धरुआअड़ा दलकी दुलापुर डांगा आमको-सिमको प्रमुख गांवों सहित कुल 14 गांवों के लोग इस निर्माण कार्य से प्रभावित होंगे. साथ ही आवश्यकता अनुसार भविष्य में जमीन का अधिग्रहण भी करना पड़ सकता है. राज्य राजमार्ग 10 बीजू एक्सप्रेस-वे के रांची रोड चौक से प्रारंभ हो यह झारखंड राज्य के रांची तक करीब 147.5 किलोमीटर लंबी फोर लेन विशिष्ट सड़क का निर्माण होना है.
इस सड़क के निर्माण होने से इस इलाके से रांची जाने में समय की काफी बचत होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसका कुछ किमी का रास्ता ही ओडिशा में पड़ता है. इसलिए स्थानीय लोगों में कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाई पड़ रहा है, बल्कि इसको लेकर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं. विगत कुछ दिनों पहले सर्वे करने आये राष्ट्रीय राजपथ प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के धरुआअड़ा गांव में लोगों ने बंधक बना लिया था. साथ ही उनको छुड़ाने गये लांजीबेर्ना आउटपोस्ट के अधिकारी को भी गांव वालों ने बंधक बना लिया था. बाद में पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर पहुंच सबको छुड़ाया था.
Also Read: झारखंड : 38 किमी लंबी देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन की मिली हरी झंडी, जानें क्या होगी खासियत