Ranchi news : डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक फोरलेन सड़क पर जल्द शुरू होगा काम

1.878 किमी लंबी ग्रीन फील्ड सड़क का होगा निर्माण. इसकी लागत करीब 28 करोड़ रुपये आयेगी. यह प्रयास किया जा रहा है कि एक माह के अंदर इसका काम शुरू करा दिया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:37 AM

रांची. रांची के इनर रिंग रोड के एक और हिस्से डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक के लिए जल्द काम शुरू होगा. इसके लिए टेंडर निबटारा की प्रक्रिया की जा रही है. यह प्रयास किया जा रहा है कि एक माह के अंदर इसका काम शुरू करा दिया जाये. यह बिल्कुल नयी सड़क बनेगी. सड़क की चौड़ाई फोरलेन होगी. इसके लिए काफी जमीन लेने की भी जरूरत पड़ेगी. करीब 1.878 किमी लंबी सड़क बनायी जायेगी. इसकी लागत करीब 28 करोड़ आयेगी.

इनर रिंग रोड की स्थिति

इनर रिंग रोड को कुल 10 चरण में बनाना है. डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक की सड़क नौवें चरण की है. सबसे पहले तीसरे चरण की सड़क बड़गाईं से लेम होते हुए बोड़ेया तक पर काम शुरू कराया गया है. इसके अलावा अभी तक किसी भी सड़क पर काम शुरू नहीं हो सका है. पहले चरण में पंडरा से कांके रोड का टेंडर एक साल पहले निकला था, लेकिन यह फाइनल नहीं हो सका है. वहीं पांचवें चरण खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक तक का भी टेंडर निकाला गया है. इस तरह कुल तीन चरणों का टेंडर निकला हुआ है. अगर इनका निबटारा समय से हो जाता है, तो इन सब पर काम शुरू हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version