24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: फोरलेन सड़क निर्माण की रफ्तार धीमी, नौ किमी की दूरी तय करने में लग रहे हैं 40 से 45 मिनट

विकास से बूटी मोड़ तक नौ किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों को 40 से 45 मिनट का समय लग रहा है. जबकि, 20 मिनट सेज्यादा समय नहीं लगना चाहिए था.

रांची : विकास से कांटाटोली तक सड़क को फोरलेन बनाया जा रहा है. लेकिन, काम की गति बहुत धीमी है. कार्य कराने वाली एजेंसी ने विकास से दीपाटोली तक करीब नौ किमी में सड़क के बीच (कुछ जगहों को छोड़ कर) में डिवाइडर का निर्माण कराया है. जबकि, सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण के तहत गिट्टी और डस्ट भरकर छोड़ दिया गया है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर करीब सभी जगहों पर सिंगल लेन वाली स्थिति बन गयी है. यानी कार या इससे बड़ी गाड़ी के पीछे ही दूसरी गाड़ी चल सकती है. इस कारण आये दिन जाम लग रहा है.

यही वजह है कि विकास से बूटी मोड़ तक नौ किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों को 40 से 45 मिनट का समय लग रहा है. जबकि, 20 मिनट सेज्यादा समय नहीं लगना चाहिए था. वहीं, दीपाटोली से बीआइटी मोड़ तक जगह-जगह सड़क के दोनों ओर पहले से ही सात-आठ बड़े-बड़े ब्रेकर हैं. इस वजह से भी जाम लगता रहता है. ऊपर से ऑटो, ई-रिक्शा और दो पहिया वाहनों के बायीं ओर चलने से भी सड़क पर अतिरिक्त लोड पड़ रहा है. वहीं, एक लेन से दूसरे लेन में जाने के लिए डिवाइडर के बीच बने गैप में वाहनों के आड़े तिरछे खड़े रहने से भी जाम की स्थिति बन जाती है.

Also Read: राजधानी रांची में फोरलेन बनाने के नाम पर मनमानी, सड़क में गड्ढे खोद छोड़ दिया गया, हो सकता है बड़ा हादसा

एक लेन से हो रही थी वाहनाें की आवाजाही

रविवार को दिन में दीपाटोली से बूटी मोड़ की ओर जाने वाले लेन को सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के समीप से बंद कर दिया गया था. पीपल पेड़ से कुछ पहले सड़क पर गड्ढा खोदा जा रहा था. इस वजह से दूसरे लेन से वाहन-आना-जाना कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें