रांची एयरपोर्ट के फोरलेन रोड का काम डेढ़ साल बाद हुआ शुरू
कोचबांग रिंग रोड से एयरपोर्ट तक बनना है वैकल्पिक रोड. भू-अर्जन का काम लगभग कर लिया गया है.
विशेष संवाददाता, रांची. रांची एयरपोर्ट के लिए वैकल्पिक फोरलेन का काम टेंडर के डेढ़ साल बाद शुरू हो गया है. इसके लिए भू-अर्जन का काम लगभग कर लिया गया है. अब कुछ ही भूमि लेनी बाकी है. फिलहाल एयरपोर्ट के आगे पुल निर्माण का काम शुरू कराया गया है. इंजीनियरों ने ठेकेदार को तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. इस तरह अब एयरपोर्ट के लिए एक अलग फोरलेन सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेथु, चंदाघासी होते हुए रिंग रोड (कोचबांग) तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना को स्वीकृति दी थी. करीब 6.950 किमी लंबी इस सड़क योजना का टेंडर छह दिसंबर 2022 को निकाला गया था, पर जमीन नहीं मिलने के कारण टेंडर को काफी विलंब से जुलाई 2023 में फाइनल किया गया. इसका काम पूजा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. इस सड़क की लागत करीब 280 करोड़ होगी. इसमें भू-अर्जन की राशि भी शामिल है. इस सड़क के बनने से खूंटी, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, रिंग रोड आदि इलाके के लोगों को एयरपोर्ट आने के लिए बिरसा चौक और हिनू चौक आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे इस सड़क के माध्यम से रिंग रोड से सिर्फ पांच मिनट में एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है