18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल की चार खदानों को फाइव व तीन को फोर स्टार रेटिंग

कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर देश के सभी कोयला और लिग्नाइट खनन क्षेत्रों की रेटिंग जारी की है.

रांची (मनोज सिंह). कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर देश के सभी कोयला और लिग्नाइट खनन क्षेत्रों की रेटिंग जारी की है. तीन कैटेगरी (अंडरग्राउंड, ओपेन और मिक्स) में रेटिंग जारी की गयी है. ओपेन खदान कैटेगरी में सीसीएल की चार खदानों को फाइव व तीन खदानों को फोर स्टार रेटिंग दी गयी है. कंपनी ने ओपेन कास्ट श्रेणी में कुल 216 खदानों को शामिल किया है. अंडर ग्राउंड माइंस में 150 तथा मिक्स में 14 खदानों को शामिल किया गया है. अंडर ग्राउंड माइंस में ढोरी खास को फोर स्टार तथा गोविंदपुर माइंस को थ्री स्टार रेटिंग दी गयी है. केदला और ढोरी खास को एक-एक स्टार रेटिंग दी गयी है.

अशोका, आम्रपाली और मगध को फाइव स्टार रेटिंग

कोयला मंत्रालय ने सीसीएल के अशोका, बिरसा, आम्रपाली और मगध प्रोजेक्ट को फाइव स्टार रेटिंग दी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन खदानों ने लक्ष्य से अधिक कोयला का उत्पादन किया है. कंपनी के भुरकुंडा, ढोरी और उरीमारी खदान को फोर स्टार रेटिंग दी गयी है. अशोका व बिरसा प्रोजेक्ट को 92 फीसदी व मगध प्रोजेक्ट को 91 फीसदी अंक मिला है. फोर स्टार पाने वाले भुरकुंडा को 85, ढोरी को 81, उरीमारी को 80 फीसदी अंक दिया गया है.

दो दर्जन खदानों को थ्री स्टार

सीसीएल की करीब दो दर्जन खदानों को थ्री स्टार रेटिंग दी गयी है. इनको 80 फीसदी या इससे कम अंक मिले हैं. सीसीएल से थ्री स्टार पाने वाली ओपेन कास्ट खदानों में उरीमारी, झारखंड, कोनार एक्सपेंशन, तोपा, गिद्दी, गोविंदपुर फेज-2, तापिन साउथ, सयाल डी ओसीपी, करमा ओसीपी, गिद्दी सी, रजरप्पा, तापिन नाॅर्थ, डकरा बुकुबुका, जारंगडीह व केडीएच शामिल हैं. इनको 70 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. परेज इस्ट, बोकारो, रोहिणी, रेलीगढ़ा, कथारा, पुरनाडीह, गिरिडीह, तेतरियाखार, कारो एक्सपेंशन को टू स्टार रेटिंग मिली है. वहीं, सिरका, राजहरा और केदला खदान को एक स्टार रेटिंग दी गयी है.

सबसे अच्छी रेटिंग एनसीएल को

मंत्रालय ने 32 खदानों को फाइव स्टार रेटिंग में शामिल किया है. इसमें एनसीएल की सबसे अच्छी रेटिंग है. इनमें एनसीएल की करीब आधा दर्जन से अधिक खदानें शामिल हैं. कोल इंडिया में उत्पादन मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन एनसीएल ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें