रेडियो खांची में शुरू होंगे चार नये सर्टिफिकेट कोर्स

रेडियो खांची में शुरू होंगे चार नये सर्टिफिकेट कोर्स

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 11:35 PM

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने रेडियो खांची 90.4 एफएम में चार सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कोर्स में रेडियो जॉकी, प्राेमो प्रोड्यूसर, कॉपीराइटर और रेडियो प्रोडक्शन मैनेजमेंट शामिल हैं. रेडियो खांची के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि विवि की ओर से सिलेबस कमेटी का गठन किया गया है.

इसकी विवि की प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार कमेटी की चेयरमैन बनायी गयी हैं. वहीं, पत्रकारिता विभाग के शिक्षक संतोष उरांव और संकर्षण को आंतरिक सदस्य बनाया गया है. दूरदर्शन केंद्र रांची के पूर्व निदेशक प्रमोद कुमार झा, आकाशवाणी के सेवानिवृत्त पदाधिकारी डॉ निवास चंद्र ठाकुर और बिग एफएम रांची के स्टेशन हेड रवि गुप्ता को बाह्य विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है.

डॉ आनंद कुमार ठाकुर सदस्य सचिव होंगे. छह-छह महीने के होंगे चारों कोर्स ये सभी कोर्स छह-छह महीने के होंगे. यह स्किल डेवलपमेंट का एक हिस्सा है. कोर्स इसी साल अक्तूबर से शुरू हो रहे नये सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है. इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को लाभ होगा. वे एडऑन सर्टिफिकेट के रूप में इसका उपयोग कर सकेंगे.

रांची विवि के विद्यार्थी सामान्य कोर्स पढ़ते हुए भी यह विशेष स्किल आधारित कोर्स कर सकेंगे. कोर्स के बाद रेडियो इंडस्ट्री में रोजगार पा सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version