रांची में बनेंगे चार नये ट्रैफिक थाने, वाहनों की होगी खरीद

रांची एसएसपी ने सात जून को पुलिस मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव. चार नये ट्रैफिक थानों के मद्देनजर दो नये ट्रैफिक डीएसपी का प्रस्ताव पहले ही रांची पुलिस ने भेजा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:58 PM

रांची. राजधानी में ट्रैफिक पर बढ़ते दबाव को देखते हुए चार नये ट्रैफिक थाने बनाये जायेंगे. इनमें खेलगांव, डेली मार्केट, पंडरा और डोरंडा में ट्रैफिक थाने बनेंगे. वहीं, नये थानों के लिए एक स्काॅर्पियो, आठ बोलेरो और 16 मोटरसाइकिल की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सात जून को पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है.

इसके अलावा रांची में वर्तमान में मौजूद चार ट्रैफिक थानों, ट्रैफिक एसपी, दो डीएसपी के अलावा सार्जेंट मेजर व मेजर के लिए भी वाहनों का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा यातायात दारोगा के लिए 20 मोटरसाइकिल की खरीद की जायेगी. चार नये ट्रैफिक थानों के मद्देनजर दो नये ट्रैफिक डीएसपी का प्रस्ताव पहले ही रांची पुलिस ने भेजा था.

रांची में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए किनके लिए कौन सी गाड़ी चाहिए

ट्रैफिक एसपी के लिए एक स्काॅर्पियो

दो ट्रैफिक डीएसपी के लिए दो बोलेरो

ट्रैफिक सार्जेंट मेजर के लिए एक बोलेरोजगन्नाथपुर यातायात थाना के लिए दो बोलेरो

कोतवाली यातायात थाना के लिए दो बोलेरोलालपुर यातायात थाना के लिए दो बोलेरो

गोंदा यातायात थाना के लिए दो बोलेरोयातायात सार्जेंट के लिए एक बोलेरो

यातायात दारोगा के लिए 20 मोटरसाइकिलयातायात पुलिस केंद्र के लिए दो चारपहिया वाहन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version