17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिका में इलाज कराये चार मरीज पॉजिटिव मिले, चार कर्मचारी हुए कोरेंटिन

बूटी मोड़ स्थित भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सर्तकता बरतने का आदेश दिया है. वहीं, मरीजों के संपर्क में आनेवाले चार कर्मचारियों को कोरेंटिन कर दिया गया है. एक व्यक्ति कैंसर का मरीज है और गुड़गांव से इलाज करा कर लौटा है. मेडिका के एडीसी सेंटर में उसकी जांच हुई, इसी दौरान उसका सैंपल लिया गया था.

रांची : बूटी मोड़ स्थित भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सर्तकता बरतने का आदेश दिया है. वहीं, मरीजों के संपर्क में आनेवाले चार कर्मचारियों को कोरेंटिन कर दिया गया है. एक व्यक्ति कैंसर का मरीज है और गुड़गांव से इलाज करा कर लौटा है. मेडिका के एडीसी सेंटर में उसकी जांच हुई, इसी दौरान उसका सैंपल लिया गया था.

गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केतारी बगान स्थित आवास से मरीज को ला कर रिम्स में भर्ती कराया गया. वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल गुमला का एक व्यक्ति मेडिका में भर्ती था. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी, इसके बाद उसे मेडिका से रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेडिका में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव धनबाद का रहनेवाला है. वह किडनी की बीमारी से पीड़ित है और पहले ही मेडिका में इलाज के लिए आया था. तभी उसका सैंपल लिया गया था. गुरुवार को यह मरीज फिर मेडिका में दिखाने के लिए आया, तभी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली.

इसके बाद इस मरीज को भी रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरिडीह जाने के बाद मरीज की मौत हो गयी गिरिडीह का एक व्यक्ति सांस लेने की समस्या से पीड़ित हो कर मेडिका में कुछ दिनों पहले भर्ती हुआ था. उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. जानकारी के अनुसार, इलाज के बीच में वह डिस्चार्ज अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस (डामा) की प्रक्रिया पूरी कर निकल गया. इलाज के दौरान कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. मेडिका से छुट्टी लेने के बाद वह रिम्स भी गया, वहां से परिजन घर ले कर चले गये. गिरिडीह जाने के बाद उसकी मौत हो गयी. उसको मिट्टी भी दे दी गयी है. अब प्रशासन यह पता करने में जुटा है कि सुरक्षात्मक तरीके से उसको मिट्टी दी गयी है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें