22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार सप्लायर को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने जाफर नगर सामुदायिक भवन में छापेमारी कर राजधानी में ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रांची : पुलिस की टीम ने जाफर नगर सामुदायिक भवन में छापेमारी कर राजधानी में ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मस्जिद टोला निवासी मो मतिउल रहमान (38 वर्ष), खक्सी टोला निवासी फैजल अंसारी (28 वर्ष), कडरू हज हाउस के समीप रहने वाला दानिश खान (28 वर्ष) और जामा मस्जिद टोला पुंदाग निवासी मो रिजवान (30 वर्ष) शामिल हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान कुल 237 पुड़िया ब्राउन शुगर, चार मोबाइल फोन, चार ऑटो, एक बाइक और 4,800 रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले इंटर स्टेट गिरोह से जुड़े हैं. यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.

इधर, पुलिस की छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार आरोपी पेशे से ऑटो चालक हैं. इसी की आड़ में वह ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने का काम भी करते थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बंगाल में सक्रिय ब्राउन शुगर सप्लायर के नेटवर्क के संपर्क में थे और वहीं से ब्राउन शुगर लाकर इसका कारोबार करते थे. इस कारोबार में उन्हें अत्यधिक आमदनी भी होती है. पुलिस अब गिरोह के जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. फोटो अमित दास जी देंगे वरीय संवाददाता, रांची पुलिस की टीम ने जाफर नगर सामुदायिक भवन में छापेमारी कर राजधानी में ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मस्जिद टोला निवासी मो मतिउल रहमान (38 वर्ष), खक्सी टोला निवासी फैजल अंसारी (28 वर्ष), कडरू हज हाउस के समीप रहने वाला दानिश खान (28 वर्ष) और जामा मस्जिद टोला पुंदाग निवासी मो रिजवान (30 वर्ष) शामिल हैं.

आरोपियों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान कुल 237 पुड़िया ब्राउन शुगर, चार मोबाइल फोन, चार ऑटो, एक बाइक और 4,800 रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले इंटर स्टेट गिरोह से जुड़े हैं. यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इधर, पुलिस की छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार आरोपी पेशे से ऑटो चालक हैं. इसी की आड़ में वह ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने का काम भी करते थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बंगाल में सक्रिय ब्राउन शुगर सप्लायर के नेटवर्क के संपर्क में थे और वहीं से ब्राउन शुगर लाकर इसका कारोबार करते थे. इस कारोबार में उन्हें अत्यधिक आमदनी भी होती है. पुलिस अब गिरोह के जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें