Jharkhand News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने की यह चार ट्रेनें रद्द, जानें वजह
रेलवे यात्रियों की सफर रांची रेलमंडल की चार ट्रेनें को रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेन दूसरे रूट से होकर जाएगी. दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किये जाने के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
Ranchi news: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किये जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रांची रेलमंडल की चार ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. इनमें से दुमका-रांची- दुमका एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-रांची हावड़ा ट्रेन, पटना-रांटी पटना ट्रेन और बर्द्धमान- हटिया- बर्द्धमान ट्रेनें हैं.
ट्रेनें रद्द रहेंगी
-
ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका- रांची- दुमका एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/08/2022 को रद्द रहेगी.
-
ट्रेन संख्या 12019/12020 हावड़ा- रांची- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/08/2022 को रद्द रहेगी.
-
ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना- रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/08/2022 को रद्द रहेगी.
-
ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान- हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/08/2022 को रद्द रहेगी.
ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 11/08/2022 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा- राजाबेड़ा- बोकारो स्टील सिटी- मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी से होकर चलेगी.