गुमला : टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:16 AM

गुमला पुलिस ने टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गुरदरी थाना के चोरकाखांड़ निवासी केश्वर लोहरा (36), गुमला थाना के सुगीटोली निवासी हीरा उरांव (36), घाघरा थाना के डुको निवासी नैका उरांव उर्फ छोटू (24) व लखीराम उरांव (35) शामिल हैं. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 315 बोर के चार राइफल, आठ एमएम की 86 गोलियां, दो मैगजीन, दो पिट्ठू और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. इन उग्रवादियों ने चार अप्रैल को घाघरा व सिसई प्रखंड के सीमावर्ती जलका स्थित उत्तरी कोयल नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की थी व घंटों बंधक बना कर रखा था. साथ ही पर्चा छोड़ कर 25 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य बंद कराने के बाद आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने उग्रवादियों के खिलाफ पारंपरिक हथियार उठा कर पुल निर्माण शुरू कराया था. इधर, गुमला पुलिस भी उग्रवादियों की पकड़ने के लिए एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि ये चारों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर पुल निर्माण बंद कराने के बाद गठित टीम ने जांच शुरू की. छापेमारी के क्रम में सिसई थाना अंतर्गत ग्राम मेढ़ियाटोली मुरगू से 11 अप्रैल की रात को चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

माओवादी व जेजेएमपी में भी रहे चुके हैं चारों उग्रवादी :

चारों उग्रवादी पूर्व में भाकपा माओवादी में थे. बाद में ये लोग जेजेएमपी में चले गये. इधर, कुछ माह पहले से टीएसपीसी संगठन में शामिल हो गये थे. इसके बाद घाघरा इलाके में संगठन का विस्तार करने में जुट गये थे.

Next Article

Exit mobile version