पिपरवार से टीएसपीसी के चार उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

चतरा जिले के पिपरवार से टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:29 AM

चतरा जिले के पिपरवार से टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों में टंडवा थाना क्षेत्र के खंधार गांव निवासी मसी तिग्गा, चिरलौंगा गांव निवासी किरण नगरवाल, पिपरवार थाना क्षेत्र के झूलनडीहा गांव निवासी विफा उरांव व कल्याणपुर गांव निवासी विकास उरांव शामिल हैं. उग्रवादियों के पास से दो यूएसए मेड पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम का 100 चक्र गोली, दो मोबाइल फोन व एक उग्रवादी संगठन का लेटर पैड जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पिपरवार व टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों, ठेकेदारों से लेवी की मांग की जा रही थी. कुछ दिन पहले पिपरवार के सेंगाबिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कंपनी की हाइवा जला दी गयी. इसके अलावा जामडीह स्थित श्री इंटरप्राइजेज कंपनी की हाइवा भी जला दी गयी. इस घटना में शामिल उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी सहयोग के सहारे पिपरवार के अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी टंडवा व पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अलावा रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढमु, रातू थाना क्षेत्र में खनन व विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायियों से लेवी वसूलने में शामिल थे. उग्रवादी मसी तिग्गा के खिलाफ पिपरवार थाना में आर्म्स, सीएलए एक्ट व यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि उग्रवादी संगठन के शीर्षस्थ सदस्य संगठन में नये लड़कों को शामिल कर रहे हैं. छापामारी टीम में टंडवा एसडीपीओ अजय प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,दारोगा अभिमन्यु कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version