फादर अजीत खेस के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूरे

रांची प्रोविंस के तहत सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने अपने पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूरे कर लिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 8:06 PM

रांची. रांची प्रोविंस के तहत सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने अपने पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर होफमैन लॉ एसोसिएट, मनरेसा हाउस और वर्किंग पीपुल्स एलायंस के प्रतिनिधियों ने फादर अजीत खेस को सद्भावना स्थित प्रोविंशियल हाउस में जाकर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर होफमैन लॉ एसोसिएट के निदेशक फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा की लिखी पुस्तक “ब्यूरोक्रेट्स और झारखंड ” नामक पुस्तक भेंट स्वरूप दिया. अपने संदेश में प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने कहा कि समाज की सेवा करना बहुत ही कठिन काम है. लेकिन ईश्वर की असीम कृपा और सभी के सहयोग से हम सब मिलकर सेवा कार्य कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम पैदा होते हैं तो ऊपरवाला साथ में जिम्मेदारी भी तय कर देता है. वो जिम्मेदारी त्याग और मानव सेवा के रूप में होती है. उन्होंने कहा कि जब हम बपतिस्मा लेते हैं तो एक मानव, पुरोहित, गुरु और नबी के रूप में भी जाने जाते हैं. नबी मतलब संघर्षरत और संघर्षशील व्यक्ति जो निरंतर प्रार्थना, प्यार, प्रेम, अहिंसा के माध्यम से नि:स्वार्थ रुप से समाज की सेवा करता जाता है. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रतन तिर्की ने प्रोविंशियल फादर अजीत खेस को सफलतापूर्वक 25 वर्ष तक समाज की सेवा करने को ईश्वरीय वरदान बताया. उन्होंने कहा कि फादर अजीत खेस ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है. कार्यक्रम में होफमैन लॉ एसोसिएट के सहायक निदेशक फादर मार्टिन पीटर, अधिवक्ता एके रशीदी, सिस्टर मुक्ता मरांडी, मोनालिसा सोरेंग, जोय बाखला, अंजन कच्छप, अर्पण तिर्की, नेलन टोपनो, नितिन भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version