14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPI से ऑनलाइन पैसे लेने वाले दुकानदार हों सावधान! फर्जी पेमेंट दिखाकर हो रही ठगी, रांची में कई मामले

रांची में ठगों ने ठगी का नया हथकंडा अपनाया है, जहां UPI से ऑनलाइन पेमेंट लेने वाले दुकानदारों से ठगी की जा रही है. ज्वेलरी दुकानदारों को मुख्य रूप से इसका शिकार बनाया जा रहा है. रांची में ऐसे कई मामले सामने आए हैं.

Fake Payment Through UPI: ऑनलाइन पेमेंट ने लोगों के जीवन को भले ही आसान बना दिया हो, लेकिन अब इसके नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, ठगों ने यूपीआई के जरिए भी धोखाधड़ी शुरू कर दी है. ये ठग मुख्य रूप से ज्वेलरी दुकानों में जाते हैं और वहां से कुछ जेवर लेते हैं, फिर फर्जी पेमेंट दिखाकर जेवर लेकर चले जाते हैं. दुकानदार को बाद में एहसास होता है कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं. रांची में ही इसके कई मामले सामने आए हैं.

बरियातू के ज्वेलरी दुकान में घटी घटना

ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान का है, जहां 75 हजार के जेवरात खरीदने के बाद ठग यूपीआई से ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखाकर जेवरात ले भागा. मामले में भुक्तभोगी ज्वेलरी दुकान के संचालक मुकेश सोनी ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ बरियातू थाने में केस दर्ज कराया है.

पत्नी को दुकान में बैठाकर घर गया था संचालक

पुलिस के अनुसार घटना के शिकार व्यक्ति ने नयी जेवर दुकान खोली है. घटना 28 अप्रैल की सुबह 11.50 बजे हुई थी. घटना से पहले मुकेश कुमार अपनी पत्नी को दुकान में बैठाकर खाना खाने के लिए घर चले गये थे. इसी दौरान दुकान में एक व्यक्ति आया और सोने की जेवरात दिखाने को कहा. इसके बाद 75 हजार रुपये कीमत की एक जेवरात पसंद करने के बाद उन्होंने मुकेश कुमार की पत्नी से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए स्कैनर मांगा. इसके बाद अपने मोबाइल में पेमेंट डिलीवर भी दिखा दिया और जेवरात लेकर चला गया.

Also Read: धनबाद में भू-धंसान मामले में बोले लोग, दबंग कोयला तस्करों के खिलाफ नहीं खोल पाते मुंह, जानें क्या कहता है ECL
सिंह मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान में भी ऐसा ही मामला

ऐसा ही मामला हाल ही में हटिया सिंह मोड़ स्थित एक ज्वेलरी दुकान में भी देखने को मिला, जहां ठग ने 30 हजार रुपये के जेवर पसंद किए और ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखा चलते बना. दुकान की संचालिका पूनम प्रसाद को बाद में ठगी का एहसास हुआ. जिस नंबर से पेमेंट हुआ उस पर कई बार कॉल भी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अलग-अलग नंबर से कॉल करने पर भी ठगी से संपर्क नहीं किया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें