MS धौनी ग्लोबल स्कूल के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप, मिहिर पर तमिलनाडु में केस दर्ज
इस मामले में हुडको इंस्पेक्टर ने मिहिर दिवाकर को 07 अप्रैल को समन जारी कर थाने में सभी डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होने को कहा था, जिसका मिहिर ने थाने आकर जवाब दे दिया था.
रांची : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथी क्रिकेटर और बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर पर तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिला के हुडको पुलिस स्टेशन (होसुर) में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है. यह मामला एमएस धौनी ग्लोबल स्कूल से जुड़ा है. यह केस श्री शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट, होसुर के सचिव चंद्रशेखर ने 30 दिसंबर 2022 को दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के डायरेक्टर मिहिर दिवाकर ने उनसे संपर्क कर बताया कि धौनी ने स्कूल खोलने के लिए उन्हें (मिहिर को) अधिकृत किया है. इसके बाद चंद्रशेखर ने मिहिर को 35 लाख रुपये का भुगतान किया. इस समझौते के कुछ दिन बाद चंद्रशेखर को पता चला कि आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को धौनी ने किसी तरह से अधिकृत नहीं किया है. यह पता चलने के बाद चंद्रशेखर ने हुडको पुलिस स्टेशन में मिहिर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
इस मामले में हुडको इंस्पेक्टर ने मिहिर दिवाकर को 07 अप्रैल को समन जारी कर थाने में सभी डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होने को कहा था, जिसका मिहिर ने थाने आकर जवाब दे दिया था. इसके बाद जांच के क्रम में मिहिर को दोबारा 29 अप्रैल 2023 को समन जारी हुआ और 05 मई 2023 को थाने में सभी डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन मिहिर ने इस समन का कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद 13 सितंबर 2023 को तीसरा समन जारी कर 26 सितंबर 2023 को मिहिर को थाने बुलाया गया था.
Also Read: MS Dhoni: एमएस धोनी को मिल गया बेहद खास दोस्त, कमरे में भी है उसकी एंट्री, देखें मजेदार वीडियो
धौनी ने क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए अधिकृत किया था : मिहिर
इस संबंध में मिहिर दिवाकर ने बताया कि धौनी ने उन्हें क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए अधिकृत किया था. वर्तमान में धौनी सिमलिया रांची स्थित फॉर्म हाउस में रहते हैं, वहां पर धौनी ने पहले स्कूल खोलने का विचार किया था. इस बारे में उन्होंने मेरी राय भी ली थी. इसके बाद हमलोगों ने दुबई की एजेंसी हायर की और मुंबई से एक्सपर्ट्स ने रांची आकर इस पर रिपोर्ट तैयार की. उसके बाद होसुर और बेंगलुरु में स्कूल खोलने की योजना बनी. 2019 में दिल्ली में एक इवेंट के दौरान धौनी के समक्ष स्कूल को लेकर एग्रीमेंट हुआ. इसके तीन साल बाद 2022 में मुझे बताया गया कि स्कूल खोलने के लिए आपको (मिहिर को) धौनी ने अधिकृत नहीं किया है, जबकि यह बात धौनी की तरफ से आनी चाहिए थी, क्योंकि सारा एग्रीमेंट धौनी के समक्ष हुआ था. जहां तक हुडको थाना की ओर से समन जारी करने की बात है, इस पर मैंने थाने में उपस्थित होकर सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध करा दिये हैं.