एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 19 लाख की ठगी

हटिया के विकास नगर लटमा निवासी ओम प्रकाश झा की पुत्री का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर निशांत कुमार सिंह ने 19 लाख की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:34 AM

रांची. हटिया के विकास नगर लटमा निवासी ओम प्रकाश झा की पुत्री का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर निशांत कुमार सिंह ने 19 लाख की ठगी कर ली. इस संबंध में मुजफ्फरपुर के कांटी निवासी निशांत कुमार के खिलाफ ओम प्रकाश झा ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के सितंबर महीने में आकाशवाणी पटना में सहकर्मी दीपक कुमार ने उनका परिचय निशांत कुमार सिंह से कराया था. निशांत ने बताया था कि वह रांची दूरदर्शन में कार्यरत कर्मी की पुत्री का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में करा रहा है. उसी बात पर ओम प्रकाश झा ने भी उससे अपनी पुत्री का मेडिकल में एडमिशन कराने की बात की.

जीपीएफ और बैंक से लोन लेकर दिये थे रुपये

एडमिशन कराने के लिए ओम प्रकाश झा ने जीपीएफ से छह लाख तथा बैंक से 13 लाख, कुल 19 लाख रुपये आरोपी निशांत के विभिन्न खातों में डाले. काफी दिन हो जाने के बाद भी जब एडमिशन के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. तो निशांत से जानकारी ली गयी. उसने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से आपकी पुत्री का एडमिशन नहीं हो पायेगा. उसके बाद आरोपी निशांत से रुपये लौटाने के लिए कहा गया, तो उसने तीन चेक दिये और कहा कि तीन महीने के बाद इसे कैश कराया जाये. लेकिन तीन महीने के बाद भी चेक बाउंस कर गया. फोन करने पर कुछ दिन तक बात करता रहा, लेकिन उसके बाद नंबर ब्लॉक कर दिया. वकील के माध्यम से बात करने पर भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद ओम प्रकाश झा ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version