Ranchi News : नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, कार्रवाई का आदेश

सीएमओ के अवर सचिव ने रांची एसएसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:39 AM

रांची. नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने को लेकर ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मोहनपुर (गुरगाई) निवासी जयप्रकाश साहू ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. इस मामले में सीएमओ के अवर सचिव लेखराज नाग ने रांची के एसएसपी को समुचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही कार्रवाई से मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग को अवगत कराने के लिए कहा है. आवेदन में जयप्रकाश साहू ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर विधानसभा में प्रहरी पद पर कार्यरत लतिका कुमारी से उसकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पहुंच ऊपर तक है. वह सरकारी नौकरी लगा देंगी. इसके लिए पांच लाख रुपये की डिमांड उन्होंने की. किसी तरह से व्यवस्था कर तीन लाख रुपये उनको दिया. एक वर्ष से ज्यादा समय हो गया. नौकरी नहीं लगने पर उनसे पैसा वापस मांगा. तब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. साथ ही जान से मरवाने की धमकी भी दी. मामले में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि हटिया डीएसपी को जांच करने की जवाबदेही दी गयी है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version