crime news : कोडरमा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी

सीआइडी ने केस किया टेकओवर

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 12:41 AM

वरीय संवाददाता, रांची. कोडरमा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी के केस को सीआइडी ने टेकओवर कर लिया है. कोडरमा थाना में 20 दिसंबर 2023 को यह केस राजेश कुमार यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया था. सीआइडी ने इस केस का अनुसंधान भी शुरू कर दिया है. राजेश कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. वर्तमान में वह सदर अस्पताल कोडरमा के सीएचओ बिल्डिंग में रहता है. उससे क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 18 लाख 11 हजार 700 रुपये की ठगी की है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके दो दोस्तों के साथ भी ठगी हुई है. इसमें एक दोस्त के साथ 70 हजार रुपये और दूसरे दोस्त से 1.38 लाख रुपये की ठगी की गयी है. शिकायतकर्ता के अनुसार साइबर फ्रॉड से उसका संपर्क फेसबुक के माध्यम से हुआ था. जब वह छोटी रकम का निवेश करता था, तब इसके एवज में उसे मुनाफा भी दिया गया. उसने छह बार पैसे की निकासी भी की. बाद में उससे बड़ी रकम निवेश करने के लिए कहा गया. जब उसने बड़ी रकम का निवेश किया, तो उसके एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया. पैसे की निकासी के लिए संपर्क करने पर उससे इंटरनेशनल टैक्स, मनी लाउंड्रिंग लॉ के तहत पैसे का भुगतान करने को कहा गया. इस पैसे का भुगतान करने के बाद भी वह अपना पैसा निकाल नहीं सका. तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version