रांची. भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रोटरी क्लब और जयपुर मेजेस्टी के तत्वावधान में 12 मई को नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर लगाया जायेगा. शिविर सुबह 9:30 बजे रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशन में मेडिका के पास स्थित महावीर भवन में लगेगा. यह जानकारी अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कैंप में कोहनी से नीचे कटे हाथ वाले महिला, पुरुष व बच्चों को एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हेंड्स फाउंडेशन अमेरिका द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ लगाये जायेंगे. कृत्रिम हाथ का वजन 400 ग्राम है. इसके माध्यम से साइकिलिंग, लिखना-पढ़ना और अन्य घरेलू कार्य आसान हो सकते हैं. निबंधन के लिए जरूरतमंद 9110141366, 9771473820 पर संपर्क कर सकते हैं. श्री जैन ने बताया कि पिछले वर्ष 46 लोगो को कृत्रिम हाथ लगाया गया था. श्री जैन ने कहा कि भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में आंख की सभी बीमारियों का इलाज नि:शुल्क होता है़ मौके पर पदम कुमार छाबड़ा, गोविंद राम सरावगी, संतोष जैन पाटनी, रामपाल जैन गंगवाल, सुभाष जैन विनायका, पंकज सेठी, संजीव गंगवाल, संजय पाटनी, रोहित जैन, जीतेंद्र जैन, हरीश दोषी, संजय छाबड़ा, पौरुष जैन, विजय जैन और शिवानंद प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है