UPSC के लिए टीआरआई रांची में संताली भाषा की FREE काेचिंग, जनवरी से शुरू होंगे दो और कोर्स

टीआरआई रांची में जनजातीय समुदाय के युवाओं के लिए संताली भाषा की फ्री कोचिंग शुरू हुई है. लगभग चार महीनों की गैर-आवासीय कोचिंग में अब तक 30 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है. जनवरी से और दो कोचिंग कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 10:57 AM

Ranchi News: डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान (टीआरआइ) 27 दिसंबर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) व समकक्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले जनजातीय समुदाय के युवाओं के लिए निशुल्क संताली भाषा कोचिंग की शुरुआत कर रहा है. लगभग चार महीनों की गैर-आवासीय कोचिंग में अब तक 30 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है. कोचिंग का उद्देश्य एसटी विद्यार्थियों को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल संताली भाषा विषय से यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाना है. पाठ्यक्रम की विशिष्टताओं के कारण अन्य भाषाओं की तुलना में संताली में प्रतियोगियों को ज्यादा अंक प्राप्त करने की संभावना देती है. मुंडारी भाषा परिवार की भाषाएं बोलने वाले मुंडारी, हो, खड़िया, आसुरी, बिरहोरी, बिरजिया, स्वासी आदि समुदायों के प्रतिभागियों को संताली के अपनी भाषा मिलती-जुलती होने के कारण सहूलियत होगी. टीआरआइ में संताली भाषा के निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम में गैर मुंडारी भाषा परिवार के प्रतिभागियों के लिए भी अलग से अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जायेगी.

जनवरी से शुरू होंगे दो और कोचिंग कार्यक्रम

टीआरआइ में संताली भाषा कोचिंग को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संताली भाषा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डुमनी माई मुर्मू, डॉ फ्रांसिस सी मूर्मू, डॉ संतोष मुर्मू आदि व्याख्याताओं द्वारा पाठ्यक्रम की तैयारी करायी जायेगी. प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम विशेष रूप से यूपीएससी व समकक्ष परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है. जिसमें गद्य, कविता उपन्यास, कहानियां, नाटक एवं जीवनी की पुस्तकें हैं. मालूम हो कि टीआरआइ आगामी जनवरी माह से दो और कोचिंग कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. जिसमें एसटी समुदाय के युवक-युवतियों के लिए यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क गैर आवासीय कार्यक्रम व अति कमजोर जनजातीय समुदाय (पीवीटीजी) के युवाओं को राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग शामिल है. इच्छुक छात्र-छात्राएं टीआरआइ की वेबसाइट से या दूरभाष से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: UPSC और दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संताली भाषा कोचिंग करवाएगा निःशुल्क तैयारी, इतने दिनों का है कोर्स

Next Article

Exit mobile version