Loading election data...

झारखंड में जल्द 30 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी मुफ्त बिजली, चंपाई सरकार देने वाली है बड़ी खुशखबरी

झारखंड का निवासी होना चाहिए, जो उपभोक्ता प्रति माह 125 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करते है, केवल वही योजना का लाभ उठा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2024 5:04 AM

रांची : राज्य के उपभोक्ताओं को जल्द ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. अभी 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पिछले दिनों अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी और ऊर्जा विभाग को इससे संबंधित प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था.

18 लाख से बढ़ कर 30 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलने लगेगी

ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जिसे कैबिनेट की अगली बैठक में लाया जायेगा. वित्त विभाग की भी मंजूरी मिल गयी है. राज्य सरकार इस योजना पर करीब 2500 से तीन हजार करोड़ रुपये तक सब्सिडी ऊर्जा विभाग को उपलब्ध करायेगी. बताया गया कि यह लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 125 यूनिट तक ही बिजली खपत करते हैं. इससे अधिक होने पर उन्हें 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा. बताया गया कि पूर्व में दी जा रही है 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ राज्य के करीब 18 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा था. उनसे किसी प्रकार का बिल नहीं लिया जा रहा था. अब जबकि 125 यूनिट की जा रही है, तब उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30 लाख हो जायेगी. राज्य में इस समय कुल 58 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. इनमें 30 लाख उपभोक्ता 125 यूनिट फ्री बिजली के दायरे में आ जायेंगे.

किनको मिलेगा लाभ : झारखंड का निवासी होना चाहिए, जो उपभोक्ता प्रति माह 125 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करते है, केवल वही योजना का लाभ उठा सकते हैं, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता योजना के लिए पात्र हैं.

आवश्यक दस्तावेज : बिजली कनेक्शन और बिजली का बिल, लाभार्थी को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, जिन लाभार्थियों के द्वारा प्रति माह बिजली की खपत 125 यूनिट या उसे कम होती है, उनका बिजली का बिल शून्य आयेगा. पर यदि 125 यूनिट से अधिक खपत होती है तो उन्हें बिजली बिल का भुगतान करना होगा.

Next Article

Exit mobile version