रांची के मेकॉन कम्युनिटी हॉल में किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
रांची के मेकॉन कम्युनिटी हॉल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. जो मेडिका सुपरस्पेशिलिटी द्वारा किया गया था. इसमें सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध थी
रांची : राजधानी रांची के मेकॉन कम्युनिटी हॉल में आज मेडिका सुपरस्पेशिलिटी कैंप द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जो कि मेकॉन के वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों के लिए था. इस कैंप का उद्घाटन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिन्हा व जनरल मैनेजर रवींद्र प्रसाद द्वारा किया गया.
इस कैंप में मुख्य रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिध्या अनुराधा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमर, आपातकालीन चिकित्सक के तौर पर डॉ रोहित सेंगर, समान्य रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. एस कुमार मौजूद थे. शिविर में शुगर, बल्ड प्रेशर और ईसीजी समेत अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध थी.