15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल टैक्स में बढ़ोतरी से भड़के मालवाहक संचालक

टोल टैक्स में बढ़ोतरी से भड़के मालवाहक संचालक

रांची : हजारीबाग-रांची एक्सप्रेस वे पर चुटुपालू स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स की राशि में लगातार इजाफा किये जाने और इसकी सूचना पहले से नहीं दिये जाने को लेकर मालवाहक वाहनों के संचालक गुस्से में हैं. अप्रैल से अब तक दो बार टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है. स्थिति यह है कि छोटे वाहनों को रांची से रामगढ़ जाना हो या फिर हजारीबाग, उन्हें जाने में 165 और आने में भी 165 रुपये का टाेल टैक्स देना पड़ रहा है. जबकि पहले ऐसा नहीं था. पहले रांची से रामगढ़ जाने के क्रम में टोल टैक्स 105 रुपये लिये जाते थे.

जबकि वापस आने में सिर्फ 50 रुपये. लेकिन अब आने-जाने का शुल्क एक कर दिया गया है. पहले जहां 155 रुपये देने पड़ते थे वहीं अब वाहन संचालक को 330 रुपये देने पड़ रहे हैं. टोल टैक्स बढ़ोतरी को लेकर रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को ऑनलाइन मीटिंग की. कहा गया कि टोल टैक्स की वृद्धि से वाहन मालिकों के सामने नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डीजल के दाम में बढ़ोतरी से वे लोग पहले से परेशान हैं और अब दोगुना से ज्यादा का टोल टैक्स का भार ला दिया है. कोरोना काल में व्यवसाय की गति पहले से धीमी है. शुक्रवार को एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक फिर से होगी. इससे पूर्व एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल टोल प्लाजा जाकर वहां के कर्मियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेगा कि किस परिस्थिति में टैक्स में बढ़ोतरी की गयी है.

बुधवार की बैठक में एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान, मदनलाल पारीक, प्रभाकर सिंह, एस बी सिंह, नीरज ग्रोवर, रणजीत तिवारी, कुंदन झा, रत्नेश सिंह, मुरारीचरण झा, संतोष सिंह, दीपक सिंह,विक्की सिंह आदि ने भाग लिया.फास्ट टैग के अनुसारमार्च 2020 तक : रांची से हजारीबाग जाने का 100 व आने के 50 रुपये. अप्रैल 2020 से जुलाई तक: रांची से हजारीबाग जाने के 105 व अाने के 50 रुपये. अगस्त 2020 से : रांची से हजारीबाग जाने के 165 रुपये व आने के भी 165 रुपये.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें