रांची. बूटी बरियातू रोड स्थित एक नर्सिंग होम के पास झाड़ी से गुरुवार की सुबह पीएचइडी नागेश्वर नगर निवासी आलोक कुमार उर्फ कान्हा का शव मिलने के बाद इस मामले में सदर थाना की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. केस मृतक के भाई विशाल कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इसमें हत्या का आरोप मृतक के दो दोस्त खिजूर टोला निवासी सुंदर हेम्ब्रम और शिवाजीनगर बड़गाईं निवासी अमन कुमार पासवान पर लगाया गया है. विशाल ने पुलिस को बताया कि उनका भाई 25 मार्च को दिन के 12 बजे अपने दोस्त सुंदर हेम्ब्रम और अमन कुमार पासवान के साथ होली मनाने के लिए अमन की स्कूटी से निकला था. इसी दिन रात में नौ बजे आलोक कुमार ने अपने घर में अंतिम बार फोन कर यह बताया था कि वह जल्द ही घर वापस आ रहा है. लेकिन वह देर रात तक नहीं आया. तब उसके दोनों मोबाइल नंबर पर परिजनों ने फोन किया. लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. जब आलोक दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा, तब उसके परिजनों ने सुंदर हेम्ब्रम और अमन पासवान से आलोक के बारे में पूछताछ की. तब दोनों ने कई बहाने बनाये और अंत में कहा कि आलोक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया है. विशाल के अनुसार झाड़ी से शव मिलने की सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तब उसने शव की पहचान अपने भाई आलोक कुमार के रूप में की. उसने वहां देखा कि आलोक कुमार का चेहरा कुचला हुआ था और वह काला पड़ गया था. इसलिए उसे इस बात की आशंका है कि पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गयी है. इसलिए उसने हत्याकांड के पीछे उक्त दोनों लोगों का हाथ बताया है. उसने कहा कि हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को झाड़ी में फेंक दिया गया होगा. पुलिस ने दोनों आरोपियों की भूमिका पर जांच शुरू कर दी है.
दोस्तों पर पत्थर से कूचकर हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप, केस दर्ज
बूटी बरियातू रोड स्थित एक नर्सिंग होम के पास झाड़ी से गुरुवार की सुबह पीएचइडी नागेश्वर नगर निवासी आलोक कुमार उर्फ कान्हा का शव मिलने के बाद इस मामले में सदर थाना की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement