45 वर्ष बाद मिली सहेलियां, भावनाओं के आंसू बह निकले

गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) स्कूल के इतिहास में पहली बार री-यूनियन हुआ. इसमें 40-45 वर्ष पुरानी सहेलियां मिलीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 12:49 AM

रांची़ गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) स्कूल के इतिहास में पहली बार री-यूनियन हुआ. इसमें 40-45 वर्ष पुरानी सहेलियां मिलीं. दशकों बाद मुलाकात हुई, तो भावनाओं के आंसू बह निकले. हर आंख में खुशियां झांक रही थीं. एक-दूसरे के गले मिलीं. स्कूल में गुजरी सभी खट्टी-मीठी यादें सामने आ गयीं. री-यूनियन में देशभर में 150 से भी अधिक छात्राएं शामिल हुईं. कोई किसी स्कूल की शिक्षिका हैं, तो कोई किसी कॉलेज में प्रोफेसर. कोई बैंक अधिकारी है, तो कोई कुशल गृहिणी. इस अवसर पर गीत-संगीत का भी खूब दौर चला. पूर्ववर्ती छात्राओं ने समां बांध दिया. खास बात है कि इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्राचार्यों को भी आमंत्रित किया गया था. समारोह में शामिल स्कूल की पूर्व प्राचार्या मृदुला सिन्हा ने कहा कि इस समारोह में शामिल होने की खुशी को बयां नहीं किया जा सकता. सभी शिक्षिकाओं ने इस पल को अमूल्य बताया. पूर्ववर्ती छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किये. खास बात है कि री-यूनियन में वर्ष 1969 बैच की छात्राएं भी शामिल हुईं. इस आयाेजन में 10 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य मीरा सिंह, विनीता सिंह, मौसमी, पार्वती त्रिपाठी, चित्रा, बबीता राव, मुक्ति सिंह, दीप्ति, तनुजा, मालविका की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में इंदिरा वर्मा, मंजू सिन्हा, सच्ची सिंह, लिपिका राय आदि पूर्ववर्ती छात्राएं शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version