26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी रांची ने 36 गरीब होनहार बच्चों को दी स्कॉलरशिप

एचएमके पब्लिक हाई स्कूल के 16, हिंदपीढ़ी के मुजाहिदनगर स्थित पारामाउंट पब्लिक हाई स्कूल के 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया. कहा कि इस स्कॉलरशिप वितरण में शिक्षा को सम्मान देते हुए ऐसे छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ होनहार भी हैं.

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी रांची ने राजधानी के 36 बच्चों की मदद की है. इस संस्था ने गरीब एवं होनहार 36 बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनकी पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त किया है. सोसाइटी की ओर से बताया गया है कि एडॉप्शन, स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के पहले फेज में शुक्रवार को रांची स्थित एचएमके पब्लिक हाई स्कूल और पारामाउंट पब्लिक हाई स्कूल (मुजाहिदनगर, रांची) के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया.

100 फीसदी अटेंडेंस वाले बच्चों का किया गया है चयन

बताया गया कि एचएमके पब्लिक हाई स्कूल के 16 और हिंदपीढ़ी के मुजाहिदनगर स्थित पारामाउंट पब्लिक हाई स्कूल के 20 विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया गया था. कहा कि इस स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम में शिक्षा को सम्मान देते हुए ऐसे छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ होनहार भी हैं. इन बच्चों की 100 फीसदी अटेंडेंस है.

सोसाइटी ने 36 हजार रुपये का चेक स्कूल को सौंपा

सोसाइटी की ओर से बताया गया कि आज स्कॉलरशिप के पहले चरण के तहत सभी चयनित विद्यार्थियों को एक-एक हजार रुपये दिये गये. कुल 36 हजार रुपये का चेक स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल के नाम पर दिया गया.

Also Read: रांची BIT मेसरा ने 49 छात्रों को दी 50 प्रतिशत छूट, जानें कितने विद्यार्थियों को मिला स्कॉलरशिप

बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे, तो पढ़ाई से उचट जायेगा मन

सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य इम्तियाज अहमद ने बच्चों के अभिभावकों को मोटिवेट किया. कहा कि आप लोग अगर अपने बच्चों को स्कूल भेजने में लापरवाही बरतेंगे, तो यह उनके करियर के लिए नुकसानदेह होगा. जब आपका बच्चा स्कूल से गैर-हाजिर रहेगा, तो उसका पढ़ाई से मन उचटता चला जायेगा.

अभिभावकों से अपील – बच्चों की पूरी निगरानी करें

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की पूरी देखरेख करें. उन्हें बेहतर शिक्षा दें. स्कूल से घर आने के बाद देखें कि वह कहां जाता है, किससे मिलता है, क्या करता है. आप अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजें उसे जरूर पढ़ाएं. पैसे की कमी कभी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी. हमारी संस्था आप सबको यह वचन देती है. इस मौके फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद और महासचिव मो खलील ने भी बच्चों के अभिभावकों को मोटिवेट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें