दोस्ती का कत्ल: झाखंड में दोस्तों ने खैनी खाने के बहाने दरवाजा खुलवाया, घर में घुसकर टांगी से काट डाला

Jharkhand News: रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के कंबो जराडीह के पुटादाग निवासी 40 वर्षीय मोहन सिंह मुंडा की घर में घुसकर टांगी से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. ये घटना कल 26 मार्च रात करीब 11 बजे की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 3:01 PM

Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले में दोस्ती का कत्ल कर दिया गया है. दो दोस्तों ने खैनी खाने के बहाने मोहन सिंह मुंडा से घर का दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गये. दोस्तों ने खैनी भी खायी. इसके बाद किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान घर में रखी कुल्हाड़ी (टांगी) से दोस्तों ने मोहन सिंह मुंडा पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नामजद प्राथमिकी दर्ज

रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के कंबो जराडीह के पुटादाग निवासी 40 वर्षीय मोहन सिंह मुंडा की घर में घुसकर टांगी से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. ये घटना कल 26 मार्च रात करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार मोहन की हत्या उसके दोस्त दिगंबर सिंह मुंडा व महिंद्र मुंडा ने की है. इस मामले में अनगड़ा थाना में मृतक की पत्नी व गांव की सहिया रोहिणी देवी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या की सूचना अनगड़ा थाना को दी गयी. सूचना मिलने के बाद अनगड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है.

Also Read: …जब झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में सूर्योदय के अनुपम नजारे को कैमरे में किया कैद

खैनी खाने के बहाने दरवाजा खुलवाया

बताया जा रहा है कि गांव के ही दिगंबर मुंडा और महेंद्र मुंडा ने खैनी खाने के बहाने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया. तीनों दोस्त एक साथ खैनी खाये. इसी बीच किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहासुनी हो गयी. इस दौरान मोहन के घर में रखी टांगी से दिगंबर मुंडा ने मोहन के सिर पर प्रहार कर उसे मार डाला और मौके से फरार हो गया. अनगड़ा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

रिपोर्ट: जीतेंद्र कुमार

Next Article

Exit mobile version