कल से रांची के 20 जगहों पर किट से होगी कोरोना की जांच

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची जिले में 18 अगस्त को 20 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 6:27 AM

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची जिले में 18 अगस्त को 20 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया जायेगा. सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन की मेडिकल टीमें मौजूद रहेंगी. इन कैंपों में आसपास के स्थानीय लोग कोविड जांच करा सकते हैं. कैंपों के सफल संचालन के लिए डीसी छवि रंजन ने अलग-अलग केंद्रों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी केंद्र पर मास्क लगा कर ही टेस्ट सैंपल जमा कराने पहुंचें. बिना मास्क के आनेवाले लोगों को लौटा दिया जायेगा. वहीं, लोगों से केंद्रों पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है.

यहां लगेंगे जांच कैंप

सीएमपीडीआइ, हाइकोर्ट, रेडक्रॉस मोरहाबादी, होटवार जेल, मारवाड़ी भवन, सैनिक मार्केट, वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास, प्रखंड कार्यालय रातू, प्रखंड कार्यालय नगड़ी, प्रखंड कार्यालय नामकुम, सीएचसी सिल्ली, सीएचसी अनगड़ा, सीएचसी पिस्का, ओरमांझी, 10+2 हाइस्कूल सोसई आश्रम मांडर, मिडिल स्कूल ब्वॉयज बेड़ो, महादानी मैदान के पास, बीर बुधू भगत इंटर कॉलेज रघुनाथपुर चान्हो, अनुमंडल अस्पताल बुंडू, निलय कॉलेज ठाकुरगांव, सीएचसी तमाड़ तथा सीएचसी सोनाहातू.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version