Ranchi News : बसंत पंचमी को लेकर सजा फल बाजार
सेब से लेकर बेर तक है उपलब्ध
रांची. बसंत पंचमी को लेकर फल बाजार सज गया है. बाजार में सेब से लेकर बेर तक उपलब्ध है. बेर बंगाल व यूपी से आया है. फल बाजार में सभी फल उपलब्ध है. कीमत में तेजी के कारण लोग जरूरत के हिसाब से इसकी खरीदारी कर रहे हैं.
फल का नाम व कीमत प्रति किलो
सेब भारतीय : 100 से 140सेब विदेशी : 200 से 280
आम ललमुनिया : 250 से 280संतरा : 80 से 100माल्टा : 50 से 60मिश्री कंद : 40 से 50
बेर लोकल : 30 से 40बेर बंगाल : 60 से 80बेर यूपी : 60 से 80अंगूर सादा : 100 से 120
अंगूर काला : 200 से 240अमरुद बंगाल : 60 से 80अमरुद छत्तीसगढ़ : 80 से 100पीला केला प्रति दर्जन : 60 से 80
नारियल प्रति पीस : 30 से 50हरा केला प्रति दर्जन : 50 से 60मटरछीमी व गाजर की खूब बिक्री हुई
पूजा को लेकर शनिवार को मटरछीमी व गाजर की खूब बिक्री हुई. मटरछीमी 25 से 30 रुपये किलो की दर से बिका. वहीं गाजर स्थानीय 20 से 25 रुपये किलो बिका. स्थानीय बेर भी 25 से 30 रुपये किलो की दर से बिका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है