17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : बाहा साई इंडिया में ज्यादा पावर के साथ दौड़ेगी एफआरएक्स-5

Ranchi News : बीआइटी मेसरा की टीम फायरबोल्ट बाहा साई इंडिया-25 में भाग लेने के लिए तैयार है.

रांची. बीआइटी मेसरा की टीम फायरबोल्ट बाहा साई इंडिया-25 में भाग लेने के लिए तैयार है. सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएइ) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता पीथमपुर के नेटरिप ट्रैक पर छह जनवरी से शुरू होगी. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़े इस ऑटोमोबाइल इवेंट में देशभर से 90 टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी.

छह

जनवरी से होगा आयोजन

छह से 14 जनवरी तक विभिन्न चरणों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. वहीं, ट्रैक इवेंट नौ जनवरी को होगा. इसमें बीआइटी मेसरा की फायरबोल्ट की 30 सदस्यीय टीम कैप्टन चंद्रांशु सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी. टीम के वाइस कैप्टन तरुण कुमार और संदीप यादव हैं. वहीं टीम फैकल्टी एडवाइजर डॉ परितोष महाता के नेतृत्व में इस वर्ष प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. टीम फायरबोल्ट स्वदेशी ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) यानी बग्घी की 15वीं वेरिएंट प्रतियोगिता में उतारेगी. इसे ”एफआरएक्स-5” का नाम दिया है. यह ऑल व्हील ड्राइव व्हीकल मॉडल पर तैयार किया गया है. इस बार एफआरएक्स-5बाहा साई इंडिया में ज्यादा पावर के साथ दौड़ेगी.

वर्चुअल राउंड की प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

टीम फायरबोल्ट ने प्रिलिमनरी राउंड में वर्चुअल मोड पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वर्चुअल राउंड की प्रतियोगिता 27 नवंबर को हुई. स्टैटिक इवेंट के सेल्स, काॅस्ट और डिजाइन प्रतियोगिता में टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसका फाइनल रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी होगा, जबकि टीम फायरबोल्ट देश के टॉप फाइव में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें