9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022: रांची के मोरहाबादी मैदान में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, SSP और DC रहे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों को दुहराया गया. उपायुक्त एवं एसएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Ranchi News: स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों को दुहराया गया. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने परेड की सलामी ली. उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

कार्यक्रम स्थल का किया मुआयना

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग

स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग हुई. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था द्वारा ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाले गए आदेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया.

ड्यूटी जगह जा कर देख लें

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें. जहां जिनकी ड्यूटी लगी है एक बार जाकर देख लें. उन्होंने सारे मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल में लाने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करने को कहा. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें. कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश न करें.

ये प्लाटून लेंगे हिस्सा

1. सीआरपीएफ – एक प्लाटून

2. आईटीबीपी – एक प्लाटून

3. सीआईएसएफ – एक प्लाटून

4. एसएसबी – एक प्लाटून

5. झारखण्ड जगुआर – एक प्लाटून

6. जैप 1 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

7. जैप 2 – एक प्लाटून

8. जैप 10 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

9. एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (गर्ल्स)

10. एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (ब्वॉयज)

11. रांची पुलिस (महिला) – एक प्लाटून

12. रांची पुलिस (पुरुष) – एक प्लाटून

13. होमगार्ड: एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें