Loading election data...

Ranchi news : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने परेड की सलामी ली. इस दौरान एसएसपी ने सभी जवानों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 12:58 AM

रांची. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. यह रिहर्सल प्रमंडलीय आयुक्त, डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी चंदन सिन्हा की अगुवाई में किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने परेड की सलामी ली. वहीं, एसएसपी ने सभी जवानों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वाइंट ब्रीफिंग

समारोह को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग की गयी. डीसी व एसएसपी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया. सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों से कहा गया कि अपने कार्य एवं दायित्व को अच्छी तरह से समझ लें. एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम में आनेवाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें. कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामान लेकर समारोह स्थल में प्रवेश न करें, इसका विशेष ध्यान रखें.

इन प्लाटूनों ने किया रिहर्सल

सीआरपीएफ : एक प्लाटूनआइटीबीपी : एक प्लाटून

सीआइएसएफ : एक प्लाटूनएसएसबी : एक प्लाटून

बिहार पुलिस : एक प्लाटूनझारखंड जगुआर : एक प्लाटून

जैप-वन : एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टीजैप-10 : एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी

जैप-2 : एक प्लाटूनरांची पुलिस (महिला) : एक प्लाटून

रांची पुलिस (पुरुष) : एक प्लाटूनहोमगार्ड : एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी

एनसीसी एसआर : एक प्लाटून (गर्ल्स)एनसीसी : एक प्लाटून (ब्वॉयज)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version