Ranchi news: स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, पिछले एक सप्ताह से जवान मोरहाबादी मैदान में प्रतिदिन परेड का रिहर्सल कर रहे हैं. शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी कौशल किशोर की अगुवाई में मोरहाबादी में जवानों ने परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया. इस दौरान डीसी व एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का भी निरीक्षण किया. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को समारोह की तैयारी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
समारोह में ये प्लाटून लेंगे भाग
-
सीआरपीएफ एक प्लाटून
-
आइटीबीपी एक प्लाटून
-
सीआइएसएफ एक प्लाटून
-
एसएसबी एक प्लाटून
-
झारखंड जगुआर एक प्लाटून
-
जैप वन एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी
-
जैप टू एक प्लाटून
-
जैप 10 एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी
-
एनसीसी एसआर एक प्लाटून (गर्ल्स)
-
एनसीसी एसआर एक प्लाटून (ब्वॉयज)
-
रांची पुलिस (महिला) एक प्लाटून
-
रांची पुलिस (पुरुष) एक प्लाटून
-
होमगार्ड एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी
Also Read: Crime News: दिल्ली पुलिस की टीम ने सादा लिबास में धंधेबाज को किया गिरफ्तार, चार लाख नकली नोट बरामद
डीसी-एसएसपी की ब्रीफिंग
समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की गयी. ज्वाइंट ब्रीफिंग करते हुए डीसी व एसएसपी ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें. जहां जिनकी ड्यूटी लगी है, वे एक बार जाकर स्थल देख लें. मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने का काम ससमय सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में आनेवाले आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें. कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश न करे, इसका विशेष ध्यान रखें. ब्रीफिंग के दौरान सदर एसडीओ दीपक दुबे, एडीएम विधि व्यवस्था रामवृक्ष महतो आदि मौजूद थे.