जी-20 समिट को लेकर आज रांची के इन इलाकों में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

बुधवार को भी नगर निगम व प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट से डीबडीह पुल व अरगोड़ा चौक से किशोरगंज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान 100 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 11:49 AM
an image

जी-20 समिट को लेकर रांची नगर निगम के साथ मिलकर प्रशासन अतिक्रमण हटाने में लगा है. बीते कई दिनों से ये अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज से डिबडीह पुल से होटल रेडिशन ब्लू व किशोरगंज चौक से कांके रोड के चांदनी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन लगातार लोगों से अपील करक रही है कि अवैध तरीके से लगायी गयी दुकानों को लोग स्वेच्छा से हटा लें, अन्यथा सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा.

आपको बता दें कि हर रोज की तरह बुधवार को भी नगर निगम व प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट से डीबडीह पुल व अरगोड़ा चौक से किशोरगंज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान 100 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े गये. वहीं, 30 से अधिक ठेला व गुमटी को जब्त कर लिया गया.

ग्रेड के अनुसार रांची में उपलब्ध करायी जायेगी सुरक्षा

आपको बता दें कि दो दिवसीय बैठक के दौरान जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के अनुसार यहां पर सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. जैसे अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा पहले से मिली हुई है, तो उन्हें यहां पर भी उसी के अनुरुप सुरक्षा दी जायेगी. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहेगा. जी-20 के प्रतिनिधियों के ठहरने वाले स्थानों की सुरक्षा सख्त रहेगी.

540 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

बैठक स्थल रांची के कोल इंडिया कॉन्फ्रेंस हॉल रखा गया है इसमें जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस बैठक में भारत के अलावा चीन, जर्मनी, फ्रांस, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Exit mobile version