14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-20 समिट को लेकर मुख्य सचिव ने ट्रैफिक व्यवस्था पर अधिकारियों दिये ये निर्देश, ATS का मॉकड्रिल जारी

न्यूक्लियस मॉल के पास बने गोलंबर को छोटा करने का आग्रह ट्रैफिक एसपी ने नगर निगम से किया है. नौशाद आलम ने बताया कि समिट के दौरान गश्ती तेज करने के लिए अतिरिक्त वाहन खरीदे जायेंगे.

जी-20 समिट को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. समिट के दौरान रोड जाम न हो, इसके लिए मुख्य सचिव ने ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम, नगर निगम, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट व बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम को विभिन्न जगहों पर बने गोलंबर को छोटा करने, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग को सड़क चौड़ीकरण करने व बिजली विभाग को बिजली का खंभा शिफ्ट करने का निर्देश दिया, ताकि जाम न लगे.

न्यूक्लियस मॉल के पास बने गोलंबर को छोटा करने का आग्रह ट्रैफिक एसपी ने नगर निगम से किया है. नौशाद आलम ने बताया कि समिट के दौरान गश्ती तेज करने के लिए अतिरिक्त वाहन खरीदे जायेंगे. ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा व फ्लोरेंस जैकेट भी दिये जायेंगे.

रांची में होनेवाली बैठक को सफल बनाने में सहयोग करें स्वयंसेवक : निशिथ प्रमाणिक

रांची. केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेलकूद राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक शुक्रवार को रांची पहुंचे. रांची विवि एनएसएस की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर राज्यमंत्री श्री प्रमाणिक ने कहा कि पूरे देश में एनएसएस के स्वयंसेवक सराहनीय कार्य कर रहे हैं. समाज पर इसका प्रभाव भी दिख रहा है. उन्होंने रांची में जी-20 की बैठक के सफल आयोजन में एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों से सहयोग की अपील की. मौके पर नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक हनी सिन्हा, एनएसएस अधिकारी ब्रजेश कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह आदि थे.

एटीएस ने जेएससीए स्टेडियम में किया मॉक ड्रिल

जी-20 की बैठक के दौरान राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो ने शुक्रवार को जेएससीए स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान काल्पनिक रूप से बंधक बनाये गये व्यक्तियों को अत्याधुनिक हथियार से लैस एटीएस की टीम ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए रिहा कराया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जी-20 की बैठक को लेकर राज्य स्तर पर गठित सुरक्षा कमेटी हर स्तर पर तैयारी कर रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था की कोई समस्या न हो और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे.

जी-20 समिट को लेकर शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों ने रांची-पतरातू मार्ग पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. कांके चौक से बीएयू गेट, नगड़ी, बुकरु व बाढ़ू होते हुए पिठोरिया चौक तक सड़क किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ी, पान गुमटी, होटल व दुकान के बाहर लगे शेड को दो दिनों के भीतर स्वेच्छा से हटाने का आदेश दिया है. सोमवार तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कांके सीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सीआइ बासुकीनाथ टुडू, कांके थाना प्रभारी संजीव कुमार, कर्मचारी रवींद्र राम, गोर्वद्धन बैठा, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें