दिल्ली में जी-20 को लेकर बैठक आज, झारखंड के अधिकारी होंगे शामिल, तैयारियों में जुटा रांची प्रशासन
रांची में होने वाली बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. जी-20 की बैठक को देखते हुए प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है.
जी-20 (दुनिया के विकासशील व विकसित देशों का संगठन) की रांची में मार्च में होने वाली बैठक को लेकर शुक्रवार को नयी दिल्ली में बैठक होगी. जी-20 देशों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न राज्यों के नोडल अफसर भी इसमें शामिल होंगे. झारखंड से एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर व अन्य अधिकारी शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गये हैं. गुरुवार की बैठक में यह तय हो जायेगा कि मार्च में किस तिथि को जी-20 की बैठक कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी.
रांची में होने वाली बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर 29-30 सितंबर 2022 को देश के जी-20 के निदेशक (मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स) सहित दो सदस्यीय टीम ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर और एसपी सुरक्षा शिवानी तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. रांची में जी-20 की बैठक को देखते हुए प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है.