जी-20 (दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन) देशों की बैठक दो मार्च को रांची के पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू में होगी. इसमें जी-20 देशों के 60 डेलीगेट भाग लेंगे. पहले सीसीएल के दरभंगा हाउस स्थित सभागार में बैठक होनी थी. इन डेलीगेट्स के रहने की व्यवस्था होटल रेडिशन ब्लू और स्टेशन रोड स्थित होटल बीएनआर चाणक्या में की गयी है. हालांकि, बीएनआर प्रबंधन ने अभी बुकिंग फाइनल नहीं होने की बात कही है.
इधर, प्रशासन ने जेएससीए प्रबंधन को भी स्टेडियम में मौजूद कमरों की बुकिंग नहीं कराने को कहा है, ताकि जरूरत के मुताबिक डेलीगेट के लिए प्रशासन इन कमरों का उपयोग कर सके. सभी डेलीगेट एक मार्च को रांची पहुंच जायेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उन्हें हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, कडरू व पंजाबी हिंदू बिरादरी भवन होते हुए होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्या ले जाया जायेगा.
इस दौरान आम लोगों के लिए जरूरत के मुताबिक कुछ समय तक ट्रैफिक व्यवस्था रोकी जायेगी. वहीं, डेलीगेट की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से होटल पहुंचने तक सड़क के किनारे, ऊंचे भवनों पर शस्त्रधारी पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. हर चौक-चौराहे पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा सभी डेलीगेट को हाई सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया जायेगा. होटल के अंदर और बाहर व्यापक सुरक्षा इंतजाम होंगे.
इसके अलावा बैठक के दिन जो डेलीगेट होटल बीएनआर में रहेंगे, उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से होटल रेडिशन ब्लू लाया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रांची पुलिस को एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व एसआइ के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल दिये जायेंगे. बैठक से पूर्व उच्च स्तर पर सारी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी.
होटल रेडिशन में एक से चार मार्च तक के लिए 100 रूम बुक किया गया है. डेलीगेट की सुरक्षा के मद्देनजर होटल रेडिशन ब्लू और बीएनआर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी. डेलीगेट के लिए पारंपरिक झारखंडी व्यंजन और मिलेट्स की व्यवस्था की गयी है.
तीन मार्च को जी-20 देशों के डेलीगेट पतरातू लेक का भ्रमण करेंगे. इसको लेकर डेलीगेट के रहने वाले होटल से लेकर कांके रोड, पिठोरिया होते हुए पतरातू लेक तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं, पतरातू लेक में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
सुरक्षा के कारण पतरातू लेक में 22 फरवरी से आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस दौरान इसका मेंटेनेंस किया जायेगा. 22 फरवरी से दो मार्च तक पतरातू लेक रिसॉर्ट की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और साज-सज्जा की जायेगी. इसको लेकर लेक रिसोर्ट प्रबंधन को बंद रखने का आदेश पर्यटन विभाग ने दिया है. सरोवर विहार (गेस्ट हाउस) भी बंद रहेगा.