PICS: रांची में G-20 सम्मेलन को लेकर चलाया गया सिग्नेचर कैंपेन, केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ऐसे किया शुभारंभ
रांची में 2 और 3 मार्च को जी-20 समिट का आयोजन होने वाला है. देश-विदेश के करीब 170 प्रतिनिधि आएंगे. प्रतिनिधियों को दो होटलों में ठहराया जाएगा. पहले दिन रांची में ही बैठक होगी.
राजधानी रांची में जी- 20 सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर आज केंद्रीय संचार ब्यूरो ने आज सिग्नेचर कैंपेन चलाया. जिसका शुभारंभ माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन ने अपना हस्ताक्षर कर किया किया. वे आज झारखंड के नये सीपी राधाकृष्णण के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. रांची एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
गौरतलब है कि रांची में 2 और 3 मार्च को जी-20 समिट का आयोजन होने वाला है. देश-विदेश के करीब 170 प्रतिनिधि आएंगे. प्रतिनिधियों को दो होटलों में ठहराया जाएगा. पहले दिन रांची में ही बैठक होगी. दूसरे दिन सभी प्रतिनिधियों को पतरातू लेक घुमाया जाएगा. बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों को पतरातू लेक में किसी तरह की गंदगी या अव्यवस्था न दिखे, इसलिए पतरातू लेक रिजॉर्ट को 22 फरवरी से 4 मार्च तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान लेक परिसर, मीटिंग हॉल सहित अन्य संरचनाओं को करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से संवारा जाएगा.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जी-20 सम्मेलन झारखंड में होना गर्व की बात है एवं इसके सफल संचालन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों की सहभागिता महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि liaison officer के तौर पर जिन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की होगी, वो डेलीगेट्स के आगमन, भ्रमण, होटल में ठहरने और प्रस्थान के समय प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे. liaison officer के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अपने कार्यों का सही तरीके से निर्वहन करेंगे.
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने दिये हैं आवश्यक दिशा निर्देशजी-20 समिट को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. समिट के दौरान रोड जाम न हो, इसके लिए मुख्य सचिव ने ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम, नगर निगम, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट व बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम को विभिन्न जगहों पर बने गोलंबर को छोटा करने, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग को सड़क चौड़ीकरण करने व बिजली विभाग को बिजली का खंभा शिफ्ट करने का निर्देश दिया, ताकि जाम न लगे.