19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: पतरातू में विदेशी डेलीगेट्स के लिए भव्य तैयारी, लोक गीत-संगीत का आनंद लें सकेंगे मेहमान

G20 Summit: तीन मार्च को रांची से पतरातू लेक जायेंगे. उनके स्वागत की व्यवस्था की गयी है. पतरातू पहुंचने पर विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत वीवीआइपी गेस्ट हाउस में होगा. अतिथियों के मनोरंजन के लिए टापू पर झारखंड की लोक नृत्य कला का प्रदर्शन होगा.

G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आये प्रतिनिधि तीन मार्च को रांची से पतरातू लेक जायेंगे. उनके स्वागत की व्यवस्था की गयी है. नाश्ते और खाने की व्यवस्था भी वहां है. अतिथि पतरातू आइलैंड में झारखंड लोक गीत और संगीत का आनंद लेंगे. इसमें स्थानीय कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे. मंगलवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडेय, एसडीओ जावेद हुसैन ने लेक रिसॉर्ट का दौरा किया. अधिकारियों ने रिसोर्ट पहुंचने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था आमलोगों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया. रिसोर्ट के आसपास से अतिक्रमण हटाने की बात कही.

वीवीआइपी गेस्ट हाउस में होगा स्वागत

पतरातू पहुंचने पर विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत वीवीआइपी गेस्ट हाउस में होगा. यहां पहुंचने वाले डेलीगेट्स नवनिर्मित वीवीआइपी गेस्ट हाउस में कुछ देर आराम करेंगे. सभी का स्वागत गेस्ट हाउस कैंपस में बने शिल्पग्राम में किया जायेगा. शिल्पग्राम में विभिन्न कलाकृतियों व संस्कृति से अतिथियों को अवगत कराया जायेगा.

स्पीड बोट से टापू पहुंचेंगे अतिथि

पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचने वाले विदेशी मेहमान डैम के नेतुआ टापू आइलैंड पर स्पीड बोट से पहुंचेंगे. इनके लिए स्कूटर बोट व 20 सीटर स्पीड बोट पहुंच चुका है. अतिथियों के मनोरंजन के लिए टापू पर झारखंड की लोक नृत्य कला का प्रदर्शन होगा. भोजन का प्रबंध रांची के रेडिसन ब्लू होटल के माध्यम से किया जा रहा है.

एनएसजी के अफसरों ने की बैठक

जी-20 के मेहमानों की सुरक्षा के लिए एनएसजी की चार सदस्यीय टीम मंगलवार को नयी दिल्ली से रांची पहुंची. एनएसजी के अलावा आइबी, एटीएस, स्पेशल ब्रांच के अफसरों के साथ रांची के ग्रामीण सह सिटी सह ट्रैफिक एसपी व जी-20 के नोडल अफसर नौशाद आलम ने रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा का जायजा लेने के बाद बैठक की. वहीं संयुक्त टीम होटल रेडिशन ब्लू और पतरातू लेक जाकर भी सुरक्षा का जायजा लिया.

Also Read: G20 Summit: जी-20 की बैठक के लिए रांची तैयार, जुटेंगे देश-विदेश के विशेषज्ञ
हरमू रोड को धोने के लिए रात में लगी निगम की दो मशीनें

हरमू रोड से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक की सड़क को पानी से धोकर चकाचक करने व धूल को साफ करने के लिए रांची नगर निगम की दो मशीनें मंगलवार की रात लगायी गयीं. इस दौरान नगर निगम में कनीय अधिकारी भी थे.

एंबुलेंस रहेगी तैनात

जी-20 समिट के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. इसके लिए डीसी ने 24 घंटा कार्डियेक एंबुलेंस तैनात रखने का निर्देश दिया है. राज अस्पताल व सदर अस्पताल को आपात स्थिति के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को डेलीगेट्स के खाने की जांच के लिए टीम रखने का निर्देश दिया है.

14 जगहों पर लगेगी कैनोपी, पारंपरिक परिधान में किया जायेगा स्वागत

जी-20 समिट में भाग लेने के लिए आनेवाले अतिथियों के स्वागत के लिए रांची नगर निगम शहर के 14 जगहों पर कैनोपी लगायेगा. यहां वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पारंपरिक परिधान में लोग उपस्थित रहेंगे. यह टीम अतिथियों का वेलकम करेगी. अतिथियों के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाये, इसके लिए अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में मंगलवार को निगम की टीम ने पोटपोटो नदी से लेकर बिरसा चौक तक के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया.

Also Read: G-20 Summit: रांची के बाद अब इस जिले में होगा जी-20 सम्मेलन का आयोजन, जानिए कब और क्या रहेगी थीम
ब्राजील के डेलीगेट्स का सांसद ने किया स्वागत

जी-20 समिट दो मार्च को रांची के रेडिशन ब्लू होटल में होना है. इसको लेकर विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को ब्राजील के डेलीगेट्स फिलेपी सिल्वा बेलुसी रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर सांसद संजय सेठ ने उनका स्वागत किया.

सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल

मंगलवार को दिन में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल होटल रेडिशन ब्लू व भ्रमण स्थल पतरातू लेक तक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल का नेतृत्व डीसी राहुल सिन्हा व एसएसपी किशोर कौशल कर रहे थे. मॉक ड्रिल के दौरान जी-20 में आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को उनकी ड्यूटी के विषय में बताया गया. मॉक ड्रिल में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, एनएसजी, आइबी, एटीएस, स्पेशल ब्रांच, एयरपोर्ट सिक्यूरिटी तथा जी-20 समिट के लिए दिल्ली से आयी स्पेशल टीम शामिल थी.

एक दर्जन अफसरों को मिली है व्यवस्था की कमान

जी- 20 कार्यक्रम के मद्देनजर पूरी व्यवस्था के संचालन में झारखंड के चार सीनियर आइएएस अफसर सहित कुल 12 आइएएस अफसरों को लगाया गया है. उन्हें व्यवस्था की पूरी कमान सौंपी गयी है. प्रतिनिधियों के आगमन पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर होटल रेडिशन ब्लू में व्यवस्था और पतरातू लेक भ्रमण तक की पूरी व्यवस्था इन अफसरों की देखरेख में रहेगी. ये सीनियर आइएएस अफसर उच्च शिक्षा सचिव राहुल पुरवार, पेयजल स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, प्लानिंग सचिव अमिताभ कौशल, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव कृपा झा हैं. इन आइएएस अफसरों के साथ ही अन्य आइएएस अफसरों में डीडीसी कोडरमा रितुराज, डीडीसी चतरा उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक आइटी विशाल सागर, डीडीसी खूंटी नीतीश कुमार सिंह, ऊर्जा के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, कला संस्कृति संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन, निदेशक हैंडलूम आकांक्षा रंजन, उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यर्थी को ड्यूटी में लगाया गया है.

सड़कों पर गिराये गये ईंट-बालू जब्त

जी-20 समिट को लेकर रांची नगर निगम द्वारा मंगलवार को सड़क पर गिराये गये बिल्डिंग मेटेरियल को जब्त कर लिया गया. निगम ने यह अभियान बिरसा चौक से लेकर कांके रोड तक चलाया. इस दौरान सात जगहों पर सड़क किनारे ईंट व बालू पाया गया, जिसे निगम के ट्रैक्टर ने उठा लिया. इस संबंध में निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि समिट को लेकर यह अभियान अभी प्रस्तावित रूट पर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें