13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: झारखंड हमारे देश का मिनरल हब, रांची में बोले डॉ एस चंद्रशेखर

G20 Summit: राजधानी रांची में आज यानी 2 मार्च से जी-20 समिट की बैठक शुरू हो रही है. इस दौरान भारत ने 9 देशों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. जिसमें सचिव डॉ एस चंद्रशेखर और CSIR के डीजी एन कलैसेल्वी शामिल हुए. इस दौरान सचिव ने कहा कि झारखंड हमारे देश का मिनरल हब है.

G20 Summit: राजधानी रांची में आज यानी 2 मार्च से जी-20 समिट की बैठक शुरू हो रही है. इस दौरान भारत ने 9 देशों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जिसमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. वहीं, डीएसटी के सचिव डॉ. एस चंद्रशेखर ने कहा कि जी 20 समिट समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है. यह विश्व का महत्वपूर्ण समूह है, जिसके पास कुल जीडीपी में 85 फीसदी विश्व व्यापार में 75 फीसदी की भागीदारी है. इस समूह में विश्व की दो तिहाई आबादी शामिल है.

वहीं, सचिव डॉ. एस चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहले लोगों को बताना चाहते हैं कि यह जी-20 समिट 400 से ज्यादा बैठक पूरे देश में चल रही है. पहली बार पीएम मोदी ने कहा कि यह जी-20 बैठक पूरे देश के हर कोने में होना है. इसी के तहत यह मीटिंग रांची में भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड हमारे देश का मिनरल हब है और मटेरियल जो चाहिए हमें वह पूरा मिनरल्स हमें रांची जिले से मिलते हैं. तो ऐसे में जो मीटिंग मिनरल्स फॉर एनर्जी चल रहे हैं. उनसे विनती करते हैं कि साथ में मिलकर जो ग्रीन हाउस गैसस होते हैं और गलोबल वॉर्मिंग हो रहा है, उसे रोकने के लिए आज दिन भर साथ में बैठ कर मंथन करें. और पूरे दुनिया में जितने भी देश है इनर्जी को ग्रीन की तरफ ले जाने का लक्ष्य रखें. आगे उन्होंने कहा किजो ग्लोबल वॉरिमिंग हो रहा उसे रोकने के लिए सभी को साथ में काम करना है. उन्होंने कहा हम सभी साथ में साइंस एकट्टा करके काम करें और अपनी जानकारी साझा करें.

वहीं, G20 समिट को लेकर CSIR के डीजी एन कलैसेल्वी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोन से देखें तो यह एक साइड इवेंट है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां यह पहला जी-20 समिट हो रहा है. जिसे लेकर बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से और विशेष रूप से सीएसएआईआर की ओर से जी20 इवेंट के एक साइड इवेंट के लिए जो कि भारत का नवाचार है. कहा कि जी 20समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है. यह विश्व का महत्वपूर्ण समूह है, जिसके पास कुल जीडीपी में 85 फीसदी विश्व व्यापार में 75 फीसदी की भागीदारी है. इस समूह में विश्व की दो तिहाई आबादी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें