12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 Summit: जी-20 के लिए रांची की तैयारी पूरी, आज से पहुंचेंगे विदेशी मेहमान

G-20 Summit: समिट में आनेवाले अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसके लिए डिवाइडरों पर फूलों के पौधे व गमले लगाये जा रहे हैं. जी-20 समिट दो मार्च को रांची के रेडिशन ब्लू होटल में होना है. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

G-20 Summit: जी-20 समिट दो मार्च को रांची के रेडिशन ब्लू होटल में होना है. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मंगलवार से ही प्रतिनिधियों का आना शुरू हो जायेगा. एक विदेशी प्रतिनिधि मंगलवार को आयेंगे. बैठक में भाग लेनेवाले विदेशी प्रतिनिधियों में 21 का नाम ही सोमवार की शाम तक मिल सका था. संभव है कि एक मार्च तक सूची में कुछ और विदेशी प्रतिनिधियों के नाम का इजाफा हो. भारत ने कई देशों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जिसमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं. उधर, जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से चार आइपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें मो अर्शी, एच बिन जमां, एस जैन और पुष्कर शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय से रांची पुलिस को 700 अतिरिक्त बल दिये गये हैं. इसमें 200 पुलिस अफसर व 500 जवान हैं.

सजने लगा शहर

जी-20 समिट के लिए शहर को सजाया जा रहा है. अतिथियों के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होते हुए होटल रेडिशन ब्लू व होटल रेडिशन ब्लू से अरगोड़ा चौक होते हुए कांके रोड की साज-सज्जा की जा रही है. सभी बिजली के खंभों को रोप लाइट व नियोन लाइट से रोशन कर दिया गया है. पूरे शहर में कहीं गंदगी न दिखे, इसके लिए हर दिन दो बार कूड़े का उठाव किया जा रहा है.

डिवाइडरों पर लगाये गये पौधे

समिट में आनेवाले अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसके लिए डिवाइडरों पर फूलों के पौधे व गमले लगाये जा रहे हैं. जहां पर डिवाइडर के बीच अधिक गैप है, वहां घास भी लगायी गयी है. जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की गयी है.

Also Read: G-20 Summit: रोप और नियोन लाइट से जगमग हुआ राजपथ, हॉटस्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी 108 एंबुलेंस

एटीएस व सीआइएसएफ की मॉक ड्रिल

हवाई अड्डा पर सोमवार को एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड (एटीएस) की टीम ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के दौरान एटीएस के साथ सीआइएसएफ की टीम भी थी. संयुक्त ड्रिल के दौरान वार्षिक हाइजैकिंग एक्सरसाइज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें