16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: जी-20 की बैठक के लिए रांची तैयार, जुटेंगे देश-विदेश के विशेषज्ञ

G20 Summit: विभिन्न देशों के 20 और भारत से एक प्रतिनिधि सहित इन देशों से जुड़े करीब 60 लोग बैठक में शामिल होंगे. 28 फरवरी तक स्थानीय प्रशासन के पास यह अपडेट जी-20 कमेटी दिल्ली की ओर से उपलब्ध करायी गयी है.

G20 Summit: रांची के रेडिशन ब्लू होटल में 2 मार्च गुरुवार को जी-20 की बैठक होगी. इसमें विभिन्न देशों के 20 और भारत से एक प्रतिनिधि सहित इन देशों से जुड़े करीब 60 लोग बैठक में शामिल होंगे. 28 फरवरी तक स्थानीय प्रशासन के पास यह अपडेट जी-20 कमेटी दिल्ली की ओर से उपलब्ध करायी गयी है. मंगलवार को पांच-छह देशों के प्रतिनिधियों का एक्रीडेशन विदेश मंत्रालय में पेंडिंग था. ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि बुधवार को अगर कुछ और विदेशी प्रतिनिधियों के एक्रीडेशन की मंजूरी मिलती है, तो विदेशी मेहमानों की संख्या में और इजाफा संभव है. उक्त लोगों के अलावा भारत के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ विभिन्न टॉपिक पर अपनी राय रखेंगे. समिट को लेकर एनएसजी की टीम भी रांची आ गयी है.

किस देश के कौन आ रहे हैं

  • स्पेन : डॉ जोश मैनुअल परेज मोरालेस

  • यूनाइटेड किंगडम : सुनील कुमार

  • यूनाइटेड किंगडम : पियर्स पुरडे

  • साउथ अफ्रीका : सेलबी मोदिबा

  • साउथ अफ्रीका : बर्नार्ड ब्लाडरग्रोएन

  • फ्रांस : दिदिएर राबोइशन

  • इंडोनेशिया : एल्डरिन हरवानी

  • तुर्कीये : तस्लीम गुल्स गुरेल

  • सिंगापुर : शीयान ताय

  • सउदी अरब : नाहला अलहाजमी

  • नीदरलैंड : विकास कोहली

  • यूएइ : आमेल अबदल्ला मो. अलहामदी

  • यूएइ : बुथाइना अलबास्तकी

  • सउदी अरब : इमान मो. अलहुजिमी

  • भारत : पेरिक फिलोन आसिदा

  • इटली : अलेसांद्रो बोयरो

  • सिंगापुर : वेई एन एलिजा आंग

  • ब्राजील : फिलिप सिलवा बेलुची

  • जर्मनी : साइमन क्लिनपास

  • रिपब्लिक ऑफ कोरिया : यून जंग पार्क

  • आइएसए : सबा कलाम

स्वागत सत्र : दो मार्च

सुबह 11:15 से 11:30 बजे तक

डॉ राहुल वालावलकर, प्रेसीडेंट एंड एमडी, इंडियन एनर्जी स्टोरेज एलायंस

सत्र-दो

टॉपिक : सोलर एनर्जी यूटिलाइजेशन एंड फोटोवोल्टाइक्स टेक्नोलॉजी

चेयरमैन डॉ अशोक झुनझुनवाला और रिपोटियर डॉ सूरज सोमान होंगे.

सुबह 11:30 से 11:45 बजे, प्रो सतीश चंद्र ओगाले, डायरेक्टर आरआइएसइ, टीसीजी-सीआरइएसटी, कोलकाता : टॉपिक एडवांसेज इन फोटोवोल्टाइक्स : मेटेरियल्स, डिवाइसेज, सिस्टम एंड अप्लीकेशंस

11:45 बजे से 12 बजे तक, प्रो चेतन सिंह सोलंकी, प्रो. आइआइटी बांबे, फाउंडर एनर्जी स्वराज फाउंडेशन : टॉपिक फंडामेंटल्स ऑफ यूजिंग एनर्जी ससटेंनेबली

सत्र – तीन

टॉपिक : मेटेरियल्स एंड प्रोसेसेज फॉर ग्रीन एनर्जी

चेयरमैन डॉ राहुल वलवलकर और रिपोटियर डॉ सीएस गोपीनाथ

दोपहर दो बजे से 2.15 तक -डॉ आशीष लेले , डायरेक्टर सीएसआइआर-एनसीएल पुणे : मेटेरियल्स एंड प्रोसेस इनोवेशंस फॉर ग्रीन हाइड्रोजन.

-2:15 से 2:30 तक : डॉ अंजन रे, डायरेक्टर सीएसआइआर-आइआइपी देहरादून : मेटेरिल्स एंड प्रोसेसेज फॉर ग्रीन एनर्जी

– 2:30 से 2:45 तक : राजीव शर्मा, डीडीजी स्टैंडर्डडाइजेशन-1 बीआइएस दिल्ली :स्टैंडर्डडाइजेशन इन द फील्ड ऑफ इलेक्ट्रीक व्हीकल

Also Read: G-20 Summit: रोप और नियोन लाइट से जगमग हुआ राजपथ, हॉटस्पॉट केंद्रों पर तैनात रहेगी 108 एंबुलेंस
सत्र-चार : पैनल डिस्कशन

चेयरमैन डॉ अंजन रे, रिपोटियर डॉ ए एस प्रकाश

पैनलिस्ट का समय : 3:40 से 4:40 तक

-प्रोफेसर आरआर सोंदे, प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग, आइआइटी दिल्ली

-डॉ आर गोपालन, एसोसिएट डायरेक्टर, एआरसीआइ चेन्नई

वैलिडेटरी सत्र

समय : 4:40 से 5 बजे तक

क्लोजिंग रिमार्क्स : इंडिया चेयर : डॉ एस चंद्रशेखर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें