14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2023: रांची में दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू, भक्तों में दिख रहा उत्साह

राजधानी रांची में मंगलवार से गणेश पूजा शुरू हो रही है. इसके लिए कई जगहों पर पंडाल का निर्माण कार्य किया गया है. जहां सुबह नौ बजे से पूजा शुरू हो जायेगी. पंडाल का उदघाटन सिटी एसपी करेंगे. वहीं पंडाल के अंदर केदारनाथ धाम का प्रारूप बनाया गया है.

Ganesh Chaturthi 2023: राजधानी में मंगलवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो रहा है. इसके लिए कई जगहों पर पंडाल का निर्माण कार्य किया गया है. वहीं सोमवार को विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिमा लायी गयी. मंगलवार की सुबह से पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. इस गणेश उत्सव का समापन 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन होगा. वहीं कई लोग घरों में भी इसे बैठा कर पूजा-अर्चना करते हैं. 19 सितंबर को दिन के 10:53 बजे तक चतुर्थी तिथि मिल रही है. इसके बाद से पंचमी लग जायेगी. उदया तिथि में चतुर्थी मिलने के कारण इसका मान्य मंगलवार को होगा. इस कारण से इसी दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी दिन मध्याह्न काल में पंचमी मिल जाने के कारण ऋषि पंचमी का त्योहार भी मनाया जायेगा. ऋषि पंचमी में मध्याह्न काल में सप्त ऋषि की पूजा की जाती है और ब्राह्मणों को दान आदि दिया जाता है. वहीं राजधानी के विभिन्न गणेश मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी.

इन जगहों पर होगी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना

मंगलवार से गणेश पूजा शुरू हो रही है. यहां सुबह नौ बजे से पूजा शुरू हो जायेगी. यहां पंडाल का उदघाटन सिटी एसपी करेंगे. यहां बड़ा सा पंडाल बनाया गया है. वहीं पंडाल के अंदर केदारनाथ धाम का प्रारूप बनाया गया है. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय,संयोजक भाष्कर राव,सचिव उमाशंकर ताती, मीडिया प्रभारी संजय मेहता,गोलू, शिव शंकर शर्मा,अजय,अनिमेष.गोपाल सहित अन्य लगे हुए हैं. यहां मेला भी लगाया गया है.

रांची गणेश पूजा समिति मेन रोड की पूरी तैयारी

समिति द्वारा पांच दिनों का गणेश उत्सव मंगलवार से मनाया जा रहा है. इस दिन कलश स्थापना, 20 को भंडारा, 21 को सुबह में नि:शुल्क जांच शिविर और शाम में महाआरती व 22 को सुबह में सामाजिक सहयोग कार्यक्रम और शाम को भजन संध्या है.23 सितंबर को सुबह में हवन के बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.समिति के संस्थापक व संयोजक संदीप मुखर्जी ने बताया कि काल्पनिक मंदिरनुमा पंडाल बनाया गया है.

Undefined
Ganesh chaturthi 2023: रांची में दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू, भक्तों में दिख रहा उत्साह 2

ॐ श्री सिद्धि विनायक गणेश पूजा समिति नगड़ा टोली

समिति द्वारा मंगलवार से 24 सितंबर तक पूजा का आयोजन किया गया है. 19 को पूजा, आरती, लड्डू महाभोग, 20 को पूजा, महाआरती,खीर प्रसाद व गणपति भजन, 21 को महाआरती, जागरण व प्रसाद भोग में पूरी, घुघनी अर्पित किया जायेगा. 22 और 23 को महाआरती के बाद हलवा पूरी और खिचड़ी महाभोग अर्पित किया जायेगा. 24 को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. समिति के अध्यक्ष मोनू शुक्ला ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो गयी है.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2023: ‘बुर्ज खलीफा’ की तर्ज पर बोकारो बन रहा है भव्य गणेश पंडाल

गणेश पूजा पंडालों का उद्घाटन

गणेश पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के पूजा पंडाल का सोमवार को उद्घाटन किया गया.इसका उदघाटन पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व महापौर अजय नाथ शाहदेव, दीपू सिन्हा, नागेंद्र पाल सिंह ,न्यू काली पूजा समिति के अध्यक्ष शंभू गुप्ता, श्री राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा, चैती दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक सदस्य राकेश पाल, पूर्व पार्षद राजकुमार सिंटू एवं दीपक राम ने किया. अतिथियों का स्वागत संरक्षक टापू घोष, रणथु उरांव अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा, सचिव अमित गुप्ता, विकास गुप्ता, बिट्टू घोष, बाबू सोना दास, अजय घोष ,बबलू दास, बापी घोष, बाबूलाल गुप्ता, कुंदन सिन्हा ,राहुल घोष सहित अन्य सदस्यों ने किया. मौके पर नेहा दास ,माला घोष, मुनमुन घोष, निरुपमा देवी ,बीनू देवी, नम्रता सोनी, कुमुद पांडे सहित क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी.

न्यू आदर्श क्लब गणेश पूजा समिति कटहल मोहल्ला डोरंडा

समिति द्वारा सोमवार से पूजा शुरू कर दी गयी.यहां पंडाल का निर्माण किया गया है. इसका उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय,विनय सिन्हा दीपू, अजय नाथ शाहदेव ने किया.

गजराज पूजा महासमिति कचहरी रोड

यहां पूजा सोमवार से शुरू हो गयी है.पंडाल का उदघाटन सिटी एसपी राजकुमार मेहता व कांग्रेसी नेता कुमार राजा ने किया.इस अवसर पर मुनचुन राय सहित अन्य उपस्थित थे.

भवानीपुर अग्नि क्लब गणेश पूजा समिति

यहां पंडाल का उद्घाटन हटिया के डीएसपी राजा मित्रा, भाजपा नेता शशांक शेखर,सुबोध सिंह गुड्डू,महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा सहित अन्य ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें