crime news : रथ मेला घूमने गयी नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म
प्रेमी, प्रेमी के दोस्त व गांव के ही एक लड़के पर ही दुष्कर्म का आरोप
रांची़ रथ मेला घूम कर लाैट रही इटकी निवासी नाबालिग लड़की से उसका प्रेमी, प्रेमी का दोस्त व गांव के ही एक लड़के पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. इस संबंध में नाबालिग की मां के बयान पर इटकी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, युवती की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, वहां उसकी स्थिति में हल्का सुधार है. बताया जाता है कि सात जुलाई को रथ मेला के दिन शाम में चार बजे नाबालिग घर से अपनी स्कूटी लेकर मेला घूमने गयी थी. मेला से घूम कर आने के बाद वह अहले सुबह चार बजे अस्त-व्यस्त स्थिति में घर पहुंची. उस समय उसके पास स्कूटी नहीं थी. घर वालों ने समझा कि उसकी तबीयत खराब है. बाद में परिजन उसकी स्कूटी तलाश कर घर लेकर आये. घरवालों ने समझा कि उसकी स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उसे आराम करने दिया जाये. इस दौरान नाबालिग ने घटना के संबंध में घर वालाें को नहीं बताया. इसके बाद घर वालों ने दो दिन तक स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया. जब इसके बाद भी उसकी हालत नहीं सुधरी, तो उसे बेड़ो स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने ले गये. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. 11 जुलाई को उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि घर वाले इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहते थे. बाद में ग्राम समिति व डालसा के पीएलवी के समझाने के बाद घर वाले माने और प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इटकी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है