रांची. भोलेबाबा की जयघोष के बीच शुक्रवार को सुरेश्वर धाम महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. बनस तालाब बहुबाजार में कलश में जल भरने से पहले पुरोहित गोपाल, मुरारी, शांतेश्वर, अरविंद पांडेय, शशिकांत पांडेय और सच्चिदानंद बाबा ने मंत्रोच्चार के साथ जल भरने की विधि संपन्न करायी. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और शिव भक्त शामिल हुए. नगाड़ा, मांदर और तुरही की गूंज थी. कलश यात्रा चुटिया के विभिन्न इलाकों से होते हुए स्वर्णरेखा धाम के समीप स्थित मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. रास्ते में जगह-जगह शिव भक्तों का स्वागत किया गया. पुष्पों की वर्षा की गयी. कलश यात्रा में यजमान के रूप में मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश साहू-रेणु, आलोक कुमार-सरिता कुमार, रामशरण तिर्की-चिंतामणि सांगा और रूपेश केसरी-शशि केसरी आगे चल रहे थे. पूजा के बाद महाभंडारा हुआ. शाम में बाबा का शृंगार कर महाआरती की गयी, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए. आयोजन में मंदिर कमेटी के महासचिव संतोष कुमार, युवा अध्यक्ष विक्रम साहू, मीडिया प्रभारी रतन लाल, कृष्णा साहू, गुजा तिर्की, छत्रधारी महतो, केशव केसरी, रणजीत रामृ, रूपेश केसरी, कलेश्वर साहू, संजय कुमार, नंदकिशोर ठाकुर, विक्रम साहू, संजय कुमार, कृष्णा कुमार, रितिक राज, धनंजय सिंह, मनपूरन नायक, ललिता महतो, सरिता देवी, किरण देवी, शत्रु नायक, राकेश साहू, किशोर नायक, मुकेश केसरी, केशव केसरी. गौतम साहू, निक्की साहू, बबलू साहू आदि अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है