29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gangster Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहु एनकाउंटर की जांच करेगी CID, पलामू में 7 के खिलाफ FIR

Gangster Aman Sahu Encounter Case: पलामू में पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहु (मृत) और उसके गिरोह के सात सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गैंगस्टर अमन साहु एनकाउंटर केस की जांच अब सीआईडी करेगी.

Gangster Aman Sahu Encounter Case: रांची- गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर पलामू के चैनपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहु (अब मृत) और उसके गिरोह के सात अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. अब इस मामले की जांच सीआईडी करेगी.

पलामू के चैनपुर थाने में केस दर्ज


पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहु और इसके गिरोह द्वारा पुलिस पर फायरिंग, बमबारी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एनकाउंटर में मारे गये अमन साहु केस की जांच अब सीआईडी करेगी. घटना को लेकर चैनपुर थाने में केस दर्ज हुआ है. वर्तमान में इस केस का अनुसंधानक इंस्पेक्टर सुरेश राम को बनाया गया है. इन्होंने दर्ज केस के आधार पर आरंभिक जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस के स्तर से घटनास्थल का विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, फिंगरप्रिंट लेने के साथ- साथ वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड से भी घटनास्थल की जांच करायी गयी है, लेकिन अब आगे इस केस का अनुसंधान सीआईडी करेगी. केस की आगे सीआईडी से निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से जांच हो सके, इसके लिए पलामू एसपी ने सीनियर अधिकारियों से बात भी की है.

अमन साहु और उसके गैंग के सात अपराधियों पर केस


गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर चैनपुर थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस एटीएस के इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पुलिस पर फायरिंग और बमबारी के आरोप में अमन साहु (अब मृत) और उसके गिरोह के छह-सात अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है.

एनआईए कोर्ट में पेश करना था अमन साहु को


एटीएस के इंस्पेक्टर ने अपने बयान में बताया है कि वह मंगलवार को अपनी टीम के साथ रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साहु को लेकर रांची एनआईए कोर्ट में उसे पेश करने को लेकर आ रहे थे. यहां से उसे होटवार जेल में शिफ्ट करना था. वह अमन साहु को स्कॉर्पियो से लेकर रांची आ रहे थे. इस दौरान दो अन्य वाहन आगे-पीछे सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कॉट कर रहे थे. वह जब अमन साहु को लेकर पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित अंधारी ढोड़ा के पास सुबह करीब 9.05 बजे पहुंचे, तो इसी दौरान अमन साहु को पुलिस से छुड़ाने और पुलिस से हथियार लूटने के लिए अमन साहु गिरोह के छह-सात अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी शुरू कर दी.

इंसास राइफल छीनकर भागने लगा था अमन साहु


पुलिस की टीम ने अमन साहु को बचाने का प्रयास किया और गाड़ी से उतरकर चिल्लाते हुए अपना परिचय दिया. इसके बावजूद अपराधियों ने फायरिंग जारी रखी. इसी का फायदा उठाकर अमन साहु आरक्षी विजय कुमार से इंसास राइफल छीनकर अपने गिरोह के सदस्यों की ओर भागने लगा. पुलिस की टीम द्वारा चेतावनी देने पर भी वह नहीं रुका और मुड़ कर पुलिस पर फायरिंग करने लगा. इसी दौरान हवलदार राकेश कुमार की जांघ में गोली लग गयी. इस घटना के बावजूद अमन और उसके गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग और बमबारी जारी रखी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें गोली लगने से अमन गिरकर घायल हो गया. इसके बाद उसके गिरोह के सदस्य जंगल और झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले.

38 राउंड हुई थी फायरिंग


फायरिंग और बमबारी में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद जब फायरिंग के संबंध में रिपोर्ट ली गयी, तब पता चला कि कुल 38 राउंड फायरिंग की गयी थी. इसमें इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह ने कुल सात राउंड फायर की थी. अमन साहु और उसके गिरोह के साथ पुलिस का करीब आधे घंटे तक एनकाउंटर हुआ था. एनकाउंटर खत्म होने के बाद देखा गया कि अमन साहु मृत अवस्था में पड़ा है. एनकाउंटर के दौरान अमन के गुर्गे भी घायल हुए थे, लेकिन वे जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. अमन साहु के शव के पास से दो बम भी बरामद किया गया था. पुलिस पर फायरिंग करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस से अमन साहु को छुड़ाना और हथियार लूटना था, लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों की योजना को विफल कर दिया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें